छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur Police News: हमेशा देर से पहुंचने वाली पुलिस जब समय पर पहुंची तो जानिए क्या हुआ ?

By

Published : Jul 14, 2022, 5:54 PM IST

viral Video of Bilaspur Police: बिलासपुर पुलिस की एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस के जवान फांसी पर चढ़े युवक को बचा रहे हैं. युवक फांसी पर लटका ही था कि पुलिस पहुंच गई और फंदे पर लटके युवक को पकड़ लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया.

viral Video of Bilaspur Police
बिलासपुर पुलिस का वायरल वीडियो

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूलते युवक की जान बचाई है. युवक को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के फंदे पर लटकने और पुलिस के उसके बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपने गले को ब्लेड से काट लिया. उससे भी जब वह नहीं मरा तो उसने फांसी के फंदे पर लटकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस पहुंच गई और उसे फांसी के फंदे से उतार लिया. (Bilaspur police rescued hanged youth)

बिलासपुर पुलिस का वायरल वीडियो

पहले गले में ब्लेड मारा फिर फांसी पर लटका:सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा का अमन श्रीवास का मंगलवार की रात पत्नी से विवाद हो गया. इससे नाराज होकर पहले उसने अपने गले में ब्लेड मार लिया. जिससे उसके गले से खून बहने लगा. काफी खून बहने के बाद भी जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसपर पत्नी और घरवाले घबरा गए. उन्होंने इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी. पुलिस मौके पर पहुचकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा. (Viral video of youth hanging in Bilaspur)

लापता हुए बच्चे का मिला शव, जानिए मौत की वजह ?

फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा: मामले में पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान युवक को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई.युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में पहुंची. तब युवक फंदे पर लटक रहा था. जिसे पुलिसकर्मियों ने उठाकर पकड़ लिया. फिर फंदे को काटकर युवक को नीचे उतारा और इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल भेज दिया.अब उसका सिम्स में इलाज चल रहा है.

फांसी के फंदे से उतरते हुए वीडियो हो रहा वायरल:फंदे पर लटक रहे खून से लथपथ युवक की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें युवक फंदे पर लटक रहा है, जिसे पुलिसकर्मी आसपास के लोगों की मदद से उतार रहे हैं. फंदा नहीं खुलने पर उसे काटकर युवक को नीचे उतारा गया. पुलिस ने बताया "अमन की पत्नी व अन्य परिजन से भी पूछताछ की गई है. युवक के आत्महत्या करने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. युवक व उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता है. इसके चलते युवक मानसिक तनाव में आ गया था. यही वजह है कि उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए फांसी लगा लिया था. युवक की जान बच गई है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details