बिहार

bihar

Patna News: "अपराधी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे", जदयू नेता की हत्या पर बोले भाई वीरेंद्र

By

Published : Apr 28, 2023, 2:30 PM IST

भाई वीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता

पटनाःबिहार के कटिहार में बीते गुरूवार को जदयू के स्थानीय नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पर आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी जांच करा रही है. जो भी हत्यारे हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. वहां के एसपी और थानेदार को इस पर संज्ञान लेकर कड़ी जांच करनी चाहिए. आपको बता दें कि कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बरारी बाजार में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जदयू नेता कैलाश महतो को गोली मार दी थी. गोली लगने से वह वहीं गिर पड़े. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गई. दरअसल जिला जदयू महासचिव कैलाश महतो पिछले कई दिनों से अपराधियों की हिट लिस्ट में शामिल थे. इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details