बिहार

bihar

मुन्ना कुशवाहा हत्याकांड: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर भाई ने ही करा दी थी हत्या, 3 गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2021, 4:49 PM IST

Three arrested for murder in Bagaha

पश्चिमी चंपारण के धनहा में युवक की हत्या का खुलासा (Youth Murdered in West Champaran) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी समेत चार आरोपी अभी भी फरार हैं.

पश्चिमी चंपारण (बगहा):जिले के धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा में गोली मारकर की गयी युवक की हत्या का खुलासा (Youth murder exposed in West Champaran) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि 4 लोग अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग (Youth Killed for Opposing Love Affair in Bagaha) और जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने फिर दिलायी 'लालू राज' की याद, कहा- भूल गए.. शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे

एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्या के बाद परिजनों ने 7 लोगों को अभियुक्त बनाया था. जिसमें एक नाबालिग भी है, जो कि मृतक का चचेरा भाई है, वह भी शामिल है. पुलिस ने नाबालिग के जिगरी दोस्त को पहले गिरफ्तार किया. उसने हत्याकांड में लाइनर का काम किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. मृतक ने एक लड़की के भगाये जाने का विरोध किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी जो कि नाबालिग है, यूपी से शूटर बुलवाकर अपने चचेरे भाई की हत्या (Ranjit Kushwaha Shot Dead) करायी थी.

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर भाई ने करा दी हत्या

दरअसल, लड़की को भगाने के मामले में जेल जाने के बाद आरोपी मृतक के परिवार से आक्रोशित था. उसको लगता था, उन्हीं लोगों के चलते उसको जेल की हवा खानी पड़ी थी, इसलिए उसने पूरे परिवार को खत्म करने की ठान ली और यूपी के देवरिया शूटर छोटे भारती को हत्या की सुपारी दे दी. शूटर पर बिहार और यूपी में तकरीबन 15 बड़े मामले दर्ज हैं. लाइनर को मृतक की गतिविधि बताने के लिए एक लाख रुपये देने की बात हुई थी.

बता दें कि बगहा के धनहा थाना अंतर्गत भपसा पूल के समीप 23 दिसम्बर को गन्ने के खेत में दौनाहा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना कुशवाहा का शव बरामद हुआ था. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि मुन्ना कुशवाहा की हत्या उसके चचेरे भाई ने सुपारी देकर करवायी है.

ये भी पढ़ें-पटना में वार्ड सचिवों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज.. विरोध में जमकर चले पत्थर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details