बिहार

bihar

गंडक नदी की धारा में समा गया मकान, अब स्कूल को बचाने में जुटे ग्रामीण, देखें VIDEO

By

Published : Oct 16, 2022, 3:53 PM IST

बगहा में गंडक नदी में कटाव जारी (Erosion of Gandak River In Bagaha)है. नदी के कटाव की जद में कई मकान आ गये हैं. कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोग अपने-अपने घर को खाली कर दूसरे जगह जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नदी में कटाव
नदी में कटाव

बगहा:पश्चिम चंपारण जिले में यूपी बिहार सीमा के पास ठकराहा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के शिवपुर मुशरी और हरख टोला गांव में गंडक नदी का कटाव (Gandak River Erosion In Bagaha) लगातार जारी है. अब तक कई घर नदी में विलीन हो चुके हैं. नदी की तेज बहाव शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुर मुशरी मिश्रा टोला के पास कटकर पहुंच गया है. इसी बीच एक घर नदी की धारा में समा गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बगहा: गंडक ने लिया रौद्र रूप, बगहा के मंगलपुर में तेजी से हो रहा कटाव

बगहा में कटाव जारी: मोतीपुर पंचायत के शिवपुर मुशरी और हरख टोला में गण्डक नदी तेजी से कटाव कर रही है. स्कूल और नदी की धारा के बीच की दूरी केवल 8 मीटर है. एक भवन भरभरा कर नदी के जद में आ गया है, इसे देखते हुए स्कूल में रखी टेबल, बेंच और अन्य सामग्री को स्कूल से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. अगर इसी रफ्तार से कटाव जारी रहा तो गण्डक नदी की तेज धारा स्कूल के पास पहुंच जाएगी.

नदी की धारा में समाया कई घर: कटाव की गति को देखते हुए घर के सदस्य नदी के किनारे बने मकानों को तोड़कर ट्रैक्टर ट्रालियों में लाद कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हैं. पीपी तटबंध से शिवपुर मुशरी और हराख टोला गांव तक जाने वाली पक्की सड़क करीब 20 मीटर की दूरी पर नदी में मिल गई है. जिससे लोग गांव जाने के लिए दूसरा रास्ता अपना रहे हैं. वहीं जलसंसाधन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और कटावरोधी कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. इस कार्य मे ग्रामीण भी हाथ बंटाते देखे जा रहे हैं.

"स्थिति ये लग रहा है, हमलोग के यहां कोई व्यवस्था नहीं है. आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. ईमानदारी से यहां कोई काम नहीं किया जा रहा है. अधिकारी यहां कमीशन पर काम करवा रहे हैं. सच्चाई एक भी नहीं, जनता और यहां के लोगों से पूछिये. यहां कम से कम हमलोग के दस आदमी का घर चला गया है. स्कूल से दस मीटर की दूरी पर नदी पहुंच चुकी है." - सुरेश यादव, कटाव पीड़ित

ये भी पढ़ें- बगहा: बाढ़ से कटाव वाले इलाके में पूरा हुआ मरम्मत का काम, CM कर सकते हैं निरीक्षण

ये भी पढ़ें- बगहा: तमकुही में मसान नदी का कटाव जारी, बांध बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details