ETV Bharat / state

बगहा: गंडक ने लिया रौद्र रूप, बगहा के मंगलपुर में तेजी से हो रहा कटाव

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:35 AM IST

बगहा में गंडक बराज नदी ने अपनी धारा बदल ली है. इस कारण नदी में कटाव की शरुआत हो गई है. इस कटाव के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है.

गंडक से हो रहा कटाव
गंडक से हो रहा कटाव

बेतिया: बगहा में गंडक नदी ने यू टर्न ले लिया है. नतीजतन शहर के मुख्य क्षेत्र मंगलपुर में कटाव शुरू हो गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि जलसंसाधन विभाग की ओर से सुबह से ही युद्धस्तर पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही अभियंताओं के मुताबिक कटाव पर नियंत्रण जल्द ही पा लिया जाएगा.

bettiah
मरम्मती में जुटे लोग

बगहा के मंगलपुर इलाके में गंडक नदी का उग्र रूप देखने को मिला. नदी में लगातार तेज हो रही कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी की धारा ने यू टर्न ले लिया है. देर रात से नदी की धारा मंगलपुर पर दबाव बनाई हुई है और काफी तेजी से कटाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण डरे-सहमे हैं कि कटाव का खतरा कहीं उनके घरों तक नही पहुंच जाए.

bettiah
दियारा इलाके के लोगों की बढ़ी परेशानी

गंडक नदी में छोड़ा गया 1 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी
बता दें कि गंडक बराज नियंत्रण कक्ष की ओर से नदी में 1 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद नदी का करंट मंगलपुर में काफी तेज हो गया है और कटाव शुरू हो गया है. गंडक नदी के कटाव से नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोतरहा रेता में भी सैकड़ों एकड़ फसलें नदी की धारा में समाहित हो गई है. वहीं, नौरंगिया में भी किसान और ग्रामीण काफी दहशत में हैं.

bettiah
मुश्किल में जनजीवन

'युद्धस्तर पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू'
जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं का कहना है कि मंगलपुर के 50 मीटर पॉइंट पर नदी की तेज धारा दबाव बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि इसकी खबर सुबह में मिली और उसके बाद युद्धस्तर पर एंटी-एरोजन कार्य शुरू किया गया है. वहीं, कनीय अभियंता संजीव कुमार प्रभाकर का कहना है कि बचाव के लिए जो भी तरीका होगा उसे अपनाया जाएगा और शीघ्र ही कटाव पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को दिलासा दिया कि फिलहाल चिंता कोई बात नहीं है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.