ETV Bharat / state

बगहा: तमकुही में मसान नदी का कटाव जारी, बांध बनाने की मांग

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:50 PM IST

बगहा में लगातार मसान नदी का कटाव हो रहा है. जिसकी वजह से कई खेतों में पानी घुस चुका है. वहीं लोगों ने गाइड बांध बनाने की मांग की है.

bagha
मशान नदी पर कटाव

बगहा: जिले के प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा और रायबारी-महुअवा पंचायत के झारम हूई में मसान नदी का भीषण कटाव हो रहा है. अजमल नगर तमकुही में संपर्क मार्ग भी टूट गया है. किसानों के‌ गन्ना और धान की फसल मसान‌ नदी में विलीन हो गई है. हालांकि फ्लड फाइटिंग का कार्य लगातार जारी है.

लगातार हो रहा है कटाव
पहाड़ी मसान नदी की ओर से रामनगर प्रखंड और बगहा एक प्रखंड के सलहा बरियरवा और झारमहूई सहित अजमल नगर में लगातार कटाव देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों के कई एकड़ फसल लगी खेत मसान की धारा में विलीन हो चुकी है. किसान परेशान हैं. यहां तक कि अजमल नगर से तमकुही का सम्पर्क भी भंग हो गया है. लोग दूसरे रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं.


मसान नदी का निरीक्षण
मसान नदी ने जब से कटाव शुरू किया है, तब से एंटीरोजन कार्य लगातार जारी है. एसडीओ और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित बीडीओ और अंचलाधिकारी बगहा एक ने मसान नदी का निरीक्षण किया. बांस से पाईलिग कराने का निर्देश दिया है. लेकिन बाढ़ कटाव से बचाव के लिए जो बांध बांधा गया था, उसके उत्तर दिशा में पुनः कटाव हो रहा है.

गाइड बांध बनाने की मांग
लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों में रफी अहमद समाजसेवी, नजरे इमाम पूर्व सरपंच और खलीक कुरेशी मसान नदी बाढ़ बचाव संघर्ष समिति ने तत्काल सुरक्षात्मक काम शुरू करने और मसान नदी तट पर गाइड बांध निर्माण की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.