बिहार

bihar

Bagaha News: जंगल की जमीन कब्जा करने पहुंचे सैकड़ों लोग, पुलिस ने खदेड़ा

By

Published : Mar 23, 2022, 12:15 PM IST

बगहा में जंगल की 150 एकड़ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया. इस पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 9 अप्रैल को फिर से जमीन पर कब्जा करने का लोगों ने धमकी दी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जमीन कब्जा करने पहुंचे लोग
जमीन कब्जा करने पहुंचे लोग

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में जमीन कब्जा (Land Acquisition In Bagaha) करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. अचानक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सेमरा थाना के बरिरवा गांव के पास 150 एकड़ जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. जब वन विभाग को इसकी जानकारी मिली तो पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर कब्जा करने आये ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया गया.

ये भी पढ़ें-Firing In Patna: जमीन कब्जा के लिए राजीव नगर में फायरिंग, 3 पर प्राथमिकी दर्ज

बगहा में जमीन कब्जा करने पहुंचे ग्रामीणों को खदेड़ा:बता दें कि सेमरा थाना स्थित बरिअरवा गांव के पास 150 एकड़ जमीन पर सैकड़ों की संख्या में लोग कब्जा करने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद वन विभाग और सेमरा समेत चिउटाहा थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर कब्जा करने आये ग्रामीणों को खदेड़ा. मिली जानकारी अनुसार अभी भी ग्रामीण आसपास के गांवों में ठहरे हुए हैं. 9 अप्रैल को एक बार फिर से जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी है.

रैयती जमीन होने का किसानों ने किया दावा: दरअसल, ग्रामीणों ने कहा कि ये रैयती जमीन है जिसका उन्होंने दस्तावेज निकाल रखा है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 150 एकड़ जमीन जंगल की है. इसी वजह से ग्रामीणों ने प्लान बनाकर कागजात को आधार मान कर जमीन कब्जा करने के लिए धावा बोल दिया. कब्जा करने आए लोगों में सिर्फ स्थानीय लोग ही शामिल नहीं थे बल्कि उनके दूरदराज के रिश्तेदार और ग्रामीण भी परिवार समेत कब्जा करने पहुंचे थे. जिसमे ज्यादातर महिलाएं शामिल थी.

ये भी पढ़ें-Viral Video: बगहा में जमीन को लेकर विवाद में चला लाठी-फरसा, 4 जख्मी

9 अप्रैल को फिर जमीन कब्जा करने की धमकी: वहीं, लोक संघर्ष समिति के जिला संयोजक अमर राम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि ये जमीन रैयती है तो सभी लोगों ने चंदा इकट्ठा कर जमीन का कागजात निकलवाया और फिर कब्जा करने की रणनीति बनाई. जमीन कब्जा करने वैसे लोग पहुंचे हैं. जिनका जमीन या तो सैनिक रोड में पड़ गया या फिर बाढ़ के समय नदी के कटाव में चला गया. उन्होंने कहा कि वो 9 अप्रैल को फिर से इस जमीन पर कब्जा करने पहुंचेंगे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details