बिहार

bihar

Bagaha News: खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, सिर को चबा लिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 9:54 PM IST

पश्चिम चंपारण के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए एक खूंखार भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया. इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है. भालू ने किसान के सिर को चबा लिया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में भालू ने किया किसान पर हमला
बगहा में भालू ने किया किसान पर हमला

बगहा:वाल्मीकि टाइगर रिजर्वके घने जंगलों के बीच बसे नौरंगिया दोन गांव में भालू के हमले में एक किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. दरअसल, किसान खेत में काम कर रहा था. तभी जंगल से आए एक खूंखार भालू ने उस पर हमला बोल दिया. उसके सिर को चबा गया. परिजनों ने तत्काल उसे उप स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटके हुए भालू ने महिला पर किया हमला, लगाने पड़े 7 टांके

बगहा में भालू ने किया किसान पर हमला:जख्मी युवक की पहचान नौरंगिया दोन निवासी मनबहाली शर्मा के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक खेत में काम करते समय अचानक जंगल से निकल कर भालू ने हमला बोल दिया. जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने हल्ला किया और भालू की तरफ लाठी डंडा लेकर दौड़े तब भालू वापस जंगल में भाग गया.

जानवरों का रिहाइशी इलाकों में आतंक: बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए दिन जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों में घुसकर आतंक मचा रहे हैं. इसी दौरान बुधवार की सुबह VTR वन क्षेत्र से सटे जंगल से भटका भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि मनबहाली खेत में अपने फसल को देखने के लिए आया था. वहीं खेत में छुपे भालू ने हमला बोल दिया.

"मरीज काफी गंभीर स्थिति में लाया गया है. सिर में जख्म गहरा है. जिसका प्राथमिक उपचार कर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है."-डॉक्टर राजेश सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

पहाड़ी नदियों और जंगल से घिरा है दोन इलाका:बता दें कि दोन का इलाका जंगल और पहाड़ समेत पहाड़ी नदियों से घिरा हुआ है और इस इलाके में खतरनाक जंगली जानवर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. यहीं वजह है की ग्रामीणों से इनका आमना-सामना हो जाता है और कोई न कोई घटना घट जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details