बिहार

bihar

बंद कमरे की खिड़की से पुत्र का शव देख हैरान रह गया पिता, फंदे से लटकर दी जान या हुई हत्या?

By

Published : Jan 12, 2022, 2:16 PM IST

वैशाली में युवक ने की आत्महत्या

पिता ने बंद कमरे की खिड़की खोली, तो देखा उसके पुत्र का शव फंदे से लटका हुआ था. घर के लोग हैरान हैं कि ये कैसे हुआ. उनकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. फिर इस युवक की हत्या (Crime In Vaishali) की गई या उसने खुद सुसाइड किया. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

वैशालीः भगवानपुर प्रखंड के सराय थाना क्षेत्र (Sarai Police Station) के सिसौनी प्रबोधि गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. घर के अंदर पिता ने जब बंद कमरे की खिड़की से देखा तो उसका पुत्र फंदे से झूल रहा था. बताया जाता है कि रात में सोने के बाद युवक सुबह नहीं उठा और अपने कमरे में ही उसने अत्महत्या (Youth Suicide In Vaishali) कर ली. मौके पर पहुंची पुिलस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःवैशाली में चचेरे भाई ने की घर में लूट, भाई-बहन को चाकू से गोदा

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक विशाल कुमार की उम्र करीब 18 साल बताई गई है, जो स्थानीय जितेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र था. मृतक के पिता ने बताया कि विशाल कुमार सराय थाना क्षेत्र में एक किताब की दुकान में काम करता था. जहां से देर शाम घर आया और खाना खाने के बाद करीब 9 बजे विशाल अपने कमरे में सोने चला गया था. परिवार के सभी सदस्य भी सो गए थे.

सुबह जब विशाल नहीं उठा तो दरवाजा बंद होने के कारण खिड़की से झांक कर देखा गया. जहां कमरे में वो गमछे के फंदे से लटका हुआ था. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा! खुद हैं बिना मास्क.. और चेकिंग के दौरान युवक को जड़ा थप्पड़

वहीं, इस मामले पर सराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details