बिहार

bihar

Firing In Vaishali: RJD नेता के बेटे पर चली गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

By

Published : Jan 25, 2023, 1:38 PM IST

वैशाली में बाइक सवार बदमाशों ने आरजेडी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी है. राजापाकर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने पहले उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर गोली मार दी. गंभीर हालत में उसका पटना में इलाज चल रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

वैशाली में राजद प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली
वैशाली में राजद प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली

वैशाली में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

वैशाली:बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम बाइक सवार अपराधियों ने राजापाकर के पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है. एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया (Miscreants shot a young man in Vaishali). घायल का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली

बदमाशों ने युवक को मारी गोली: राजापाकर प्रखंड के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश राय के छोटे पुत्र मनीष कुमार पर अपराधियों ने हमला कर दिया और गोली मारकर घायल कर दिया. घटना तब घाटी जब मनीष अपने चार चक्का वाहन से हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान महुआ के तरफ से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी आगे से रोक कर फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली गाड़ी के शीशे पर लगी और दो गोलियां मनीष को लगी है.

गंभीर हालत में पटना भर्ती: जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद भी मनीष की गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर सीधा हाजीपुर स्थित गणपति अस्पताल में पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने तुरंत घायल को पारस अस्पताल भेज दिया गया. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के कछुआही पेट्रोल पंप के निकट घटी है. वहीं मनीष के पिता जय प्रकाश राय ने बताया कि मनीष अपने घर से अपनी पत्नी और बच्चे साथ हाजीपुर जा रहा था. तभी राजापाकर पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने उसके गाड़ी का ओवरटेक कर पहले गाड़ी रोकी और फिर उस पर गोली चला दी. जिसमें मनीष को दो गोली लगी है. मनीष का इलाज पटना के पारस अस्पताल में हो रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर है.

"मनीष अपने घर से अपनी पत्नी और बच्चे साथ हाजीपुर जा रहा था. तभी राजापाकर पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने उनके गाड़ी का ओवरटेक कर पहले गाड़ी रोकी फिर उन पर गोली चला दी. जिसमें मनीष को दो गोली लगी है. जिनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में हो रहा है."- जय प्रकाश राय, जख्मी के पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मनीष के बड़े भाई सोनपुर नयागांव स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक के रूप में तैनात हैं. मनीष घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. घर से अपने हाजीपुर स्थित घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं. इस विषय में फोन लाइन पर पूनम केसरी ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दो गोलियां जख्मी को लगी है. जिसमे से एक गोली निकाली जा चुकी है. दूसरी गोली निकाली जा रही है.

12 घंटे के भीतर हुई दूसरी वारदात: एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हुई घटना प्रतीत हो रही है. पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच की जा रही है. दिनदहाड़े घटी इस घटना ने पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहा है. लगभग 12 घंटे पहले महुआ में अपराधियों ने गोलीबारी कर दो युवकों को जख्मी कर दिया था और इससे चंद किलोमीटर की दूरी पर ही राजापाकर में अपराधियों ने गोलीबारी का एक युवक लहूलुहान कर दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और पुलिस के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

"बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है दो गोलियां जख्मी को लगी है. जिसमे से एक गोली निकाली जा चुकी है. दूसरी गोली निकाली जा रही है. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हुई घटना प्रतीत हो रही है. पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है."- पूनम केसरी, एसडीपीओ महुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details