हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:45 PM IST

वैशाली में गोलीबारी

हाजीपुर में आपसी विवाद में गोलीबारी (Firing In Hajipur) हुई है. दो बाइक सवार अपराधियों ने दूसरे बाइक पर सवार एक युवक को गोली मारी. गोलीबारी में युवक के साथ-साथ एक राहगीर को भी गोली लग गई. वहीं इस विषय पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

हाजीपुर में फायरिंग

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस दौरान युवक के साथ एक राहगीर को भी गोली (Criminals Shot 2 Person In Vaishali) लग गई. गोलीबारी में घायल दोनों व्यक्ति को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाला और जिस युवक को टारगेट कर गोली मारी गई थी, दोनों बाइक पर सवार थे. मामला हाजीपुर के औधोगिक थाना क्षेत्र का हिलालपुर गांव का है. वैशाली एसपी मनीष, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश और औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार तीनों में से किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया.

ये भी पढ़ें-पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: प्रॉपर्टी डीलर और उसके पिता की जमीन विवाद में हुई थी हत्या

"हम चकमकरंद की तरफ से आ रहे थे. दीपक दास के दरवाजे पर जैसे ही मुड़े कि दो लड़का बाइक से आया और गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी बाइक चला कर हम अपने दरवाजे पर गए. आपसी रंजिश में गोली चलाया है. पहले भी मेरे पर हमला कर किया गया था. मुझे दो गोली लगी है. इसके अलावा कितनी गोलियों चली है. कितनी गोली चली है, उसकी जानकारी नहीं है. घटना हिलाल नंबर वार्ड नंबर 3 पर हुआ है." - पंकज कुमार, जख्मी


"किसी से हमको कोई भी दुश्मनी नहीं है. एक दुकान से हमने अंडा लिया. अंडा खाते हुए आ रहे थे की एक आदमी से भेंट हो गया. उससे बात करने लगे. इसी दौरान दोनों साइड से एक-एक बाइक आया. दोनों बाइक वालों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. पट पट की आवाज आयी और एक गोली हमको लग गई. करीब 5 राउंड गोली चला है." - रमेश कुमार, जख्मी, स्थानीय

घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कीः घायलों में बाइक सवार पंकज कुमार और भाजपा कार्यकर्ता रमेश कुमार शामिल है. पंकज के पैर में जबकि रमेश के पेट मे गोली लगी है. घायल पंकज ने बताया कि वह अपनी बाइक से चकमकरंद की ओर घर लौट रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वार्ड नंबर तीन के पास उसपर हमला कर दिया, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई.पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

अंडा खाते हुए गुजर रहे राहगीर को भी लगी गोलीः वहीं रमेश ने बताया कि वह अंडा खाते हुए घर जा रहा था इसी बीच अचानक से फायरिंग होने लगी. फायरिंग के एक गोली उसको भी लग गई. रमेश ने बताया कि इस दौरान दोनों तरफ से लगभग पांच राउंड फायरिंग की गई है. पंकज ने बताया कि मदारपुर के उदय और हिलालपुर के रंजीत ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं उसने बताया कि इससे पहले भी उसपर जानलेवा हमला हो चुका है. एक तरफ पंकज ने बताया कि रंजीत कुख्यात अपराधी है और उसपर कई मामले दर्ज हैं. उसने यह नहीं बताया कि अपराधी के साथ उसका विवाद क्या था.

Last Updated :Dec 26, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.