बिहार

bihar

हाजीपुर में लगी भीषण आग, तीन दुकान सहित लाखों की संपति जलकर राख

By

Published : Sep 19, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:55 AM IST

हाजीपुर (Fire In Hajipur ) में बीती रात तीन दुकानों में आग लग गई. भयंकर आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दमकल की कई गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

हाजीपुर
हाजीपुर

वैशाली:बिहार केहाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां मीनापुर में स्थित तीन दुकानों और एक पिकउप वैन में भीषण आग लग गई. भयंकर आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख हो (fire breaks out at hajipur) गया. हालांकि, आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. दुकान मालिक का रोरोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: जूट के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू


क्या है मामला? : हाजीपुर नगर थाना (Hajipur Nagar Police Station) के मीनापुर में एक साथ तीन दुकानों और एक पिकउप वैन में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. देर रात लगी आग को नियंत्रित करने के लिए जब तक दमकल पहुँची तब तक धू धू कर तीनो दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वही पास में खड़ी पिकउप वैन वही पूरी तरह जल गई. हालांकि दमकल के पहुंचने से आग को ओर भी फैलने से जरूर रोकने में सफलता मिली. वही आग लगने का स्पस्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है.

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका:बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. आगलग्गी में जली तीनो दुकान मीनापुर के ही रहने शिवनाथ राय की बताई गई है. जिसमे एक दुकान जूते चप्पलों की, दूसरी दुकान शौचालय में लगने वाले उपकरणों की और तीसरी दुकान इंजीनियरिंग बेल्डिंग की थी. वही तीनो दुकानों के साथ जली वाहन किसी ग्राहक की बताई गई. जिसने मरम्मत के लिए अपनी गाड़ी को यहां छोड़ी थी. बताया गया कि देर रात 12:30 बजे के बाद आग की उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद लोग जमा हुए आसपास के लोगो की भीड़ आग को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई. वहीं फायर बिग्रेड के साथ ही नगर थाना पुलिस को भी फोन कर घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने का मोर्चा संभाल लिया. लेकिन तब तक 3 दुकानें सहित एक वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गया.

लाखों का हुआ नुकसान:इस अग्निकांड में नुकसान का संभावित अनुमान लाखों में बताया जा रहा है. आग को नियंत्रित करने के बाद फायरकर्मी सनोज पासवान ने बताया कि आग लगने की सूचना पर हमलोग पहुंचे थे. जिसके बाद आग को नियंत्रित किया गया है. वहीं दुकान मालिक शिवनाथ राय ने बताया कि देर शाम दुकान बंद करने के बाद घर गए थे. जिसके बाद फोन पर सूचना मिली कि दुकान जल रहा है. आकर देखा तो दुकान जल रहा था. जिसमें लाखों का सामान पूरी तरह जल गया है. इसके अलावा एक ग्राहक की गाड़ी जल गई है. दुकानों में आग कैसे लगी यह पता नहीं चला है. मेरी तीन दुकानें जल गई है. जिसमें चप्पल की दुकान, शौचालय के सामानों की दुकान और वेल्डिंग करने की दुकान थी. इसके अलावा जो गाड़ी चली है उसे ग्राहक है बनवाने के लिए यहां रखा था.

"देर शाम दुकान बंद करने के बाद घर गए थे. जिसके बाद फोन पर सूचना मिली कि दुकान जल रहा है. आकर देखा तो दुकान जल रहा था. जिसमें लाखों का सामान पूरी तरह जल गया है. इसके अलावा एक ग्राहक की गाड़ी चल गई है. दुकानों में आग कैसे लगी यह पता नहीं चला है. मेरी तीन दुकानें जल गई है. जिसमें चप्पल की दुकान, शौचालय के सामानों की दुकान और वेल्डिंग करने की दुकान थी. इसके अलावा जो गाड़ी चली है उसे ग्राहक है बनवाने के लिए यहां रखा था"- शिवनाथ राय, दुकान मालिक

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में रक्सौल जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details