ETV Bharat / state

मोतिहारी में रक्सौल जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:58 AM IST

मालगाड़ी के इंजन में लगी आग
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग

Raxaul Junction Motihari पर बीती रात एक माल गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई. जब तक रेलकर्मी कुछ समझ पाते, इंजन में आग तेज होती गई. इसके बाद वहां मौजूद रेलवे कर्मी आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल जंक्शन पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के इंजन (Fire In Goods Train Engine At Raxaul Junction) में आग लग गई. जब तक रेलवे कर्मी कुछ समझ पाते इंजन में लगी आग तेज होती गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में ट्रेन से उतरे यात्री

स्टेशन पर मची अफरा-तफरीः बताया जाता है कि बीती रात मालगाड़ी के इंजन संख्या 3478 से माल गोदाम के यार्ड से खाली रैक को निकाला जा रहा था. उसी दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा. धीरे-धीरे इंजन से निकल रहा धुआं तेज होने लगा. जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. धुआं देखकर रेलवे कर्मी दौड़ कर आए और हालात पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच इंजन में बैठा ड्राइवर इंजन से कूद कर सुरक्षित निकलने में सफल रहा.

पिछले महीने भी लगी थी इंजन में आगः वहीं, रक्सौल स्टेशन मास्टर ने बताया कि माल गाड़ी के इंजन में आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है. फिलहाल इंजन के आग पर काबू पा लिया गया है. इंजन को नुकसान हुआ है. लेकिन अन्य किसी तरह का दूसरा नुकसान नहीं हुआ है. स्टेशन से जले हुए इंजन को हटवा दिया गया है. बतादें कि बीते 3 जुलाई को रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास भी चलती पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी. जिस घटना में यात्रियों की जान बाल-बाल बची थी.

"इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. माल गाड़ी के इंजन में आग लगने की जांच कराई जा रही है. किसे भी व्यक्ति को इससे नुकसान नहीं हुआ है. इंजन को काफी नुकसान हुआ है"- स्टेशन मास्टर, रक्सौल

ये भी पढ़ें: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

Last Updated :Aug 13, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.