बिहार

bihar

हाजीपुर में 50 लाख रुपये के शराब की खेप पकड़े गये, ट्रक समेत तीन वाहन हुए जब्त

By

Published : Sep 13, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:51 AM IST

वैशाली में लाखों रुपये के शराब जब्त (Liquor recovered In Vaishali) किये गये हैं. इनमें एक ट्रक समेत तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उत्पात विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपये के विदेशी शराब को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

हाजीपुर में 50 लाख रुपये के शराब
हाजीपुर में 50 लाख रुपये के शराब

वैशाली:बिहार के वैशाली में उत्पाद विभाग ने शराब जब्त किया (Liquor Recovered In Vaishali) है. गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदे ट्रक समेत तीन वाहनों को (Liquor Loded Truck Recovered in Vaishali) जब्त किया गया है. जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में कुंआरी चौक से विदेशी शराब के कार्टन लदे ट्रक व अन्य वाहनों को पकड़ा गया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान ट्रक समेत सभी वाहनों के चालक और शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये. वहीं पुलिस की टीम ने ट्रक पर लदे कुल 410 कार्टन विदेशी शराब और ट्रैक्टर पर रखे कुल 25 बोरे में रखी शराब जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें :कैमूर पुलिस ने 5 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, वाराणसी से लाकर शराब की करते थे सप्लाई

दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के हाजीपुर का है जहां गंगाब्रिज थाना क्षेत्र (Ganga Bridge Police station Area) में शराब लदे ट्रक समेत तीन वाहनों को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि पकड़े गये ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है. इसमें ट्रक से शराब के कार्टन को दोनों ट्रैक्टर और पिकअप पर अनलोड किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

एसडीपीओ ने दी शराब जब्त होने की जानकारी: सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें इन वाहनों को पकड़ लिया गया है. हालांकि वाहन के सारे चालक और कारोबारी मौके से फरार हो गये हैं. जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है. इसके साथ हा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.



'गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी जहां से विदेशी शराब और गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है. लेकिन कारोबारी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है. साथ हि आगे की करवाई की जा रही है' - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

Last Updated :Sep 13, 2022, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details