बिहार

bihar

Siwan Road Accident: पांच बाइक सवार को स्कार्पियो ने कुचला, बेकाबू होकर तालाब में पलटी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:32 PM IST

सिवान में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पांच मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए तालाब में पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में पांच बाइक सवार को स्कार्पियों ने कुचला
सिवान में पांच बाइक सवार को स्कार्पियों ने कुचला

सिवान: बिहार के सिवान में एक नहीं, दो नहीं पूरे पांच बाइक सवार को स्कार्पियो ने कुचल दिया और बेकाबू स्कार्पियों तालाब में पलट गई. यह मंजर देखकर सभी के होश उड़ गये. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Siwan: सिवान में तीन युवकों को डंपर ने कुचला, मौके पर सभी मौत

सिवान सड़क हादसे में एक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान-छपरा मुख्य सड़क पर चाप गांव के पास ओवर ब्रिज होते हुए एक स्कॉर्पियो छपरा जा रही थी. जैसे ही चाप गांव पहुंची. वह अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद एक-एक कर पांच मोटरसाइकिल सवार और एक साइकिल सवार को कुचलते हुए तालाब में पलट गई. इस हादसे में आधा दर्शन लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव निवासी कृष्ण सिंह के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाना, महादेवा ओपी थाना सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क हादसा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन सड़क हादसा होती रहती है, लेकिन प्रशासन एक भी ब्रेकर नहीं बनवा रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बाद भी ब्रेकर नहीं बना.इस वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. वरीय प्राधिकारियों को बुलाने की मांग पर आड़े रहे. ग्रामीण शव को प्रशासन को अभी नहीं सौंपा है.

Last Updated :Sep 22, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details