बिहार

bihar

सीतामढ़ीः अपराधियों ने बाइक छीन कर युवक को मारी गोली

By

Published : Apr 27, 2022, 3:53 PM IST

सीतामढ़ी में अपराधियों ने बाइक छीन कर युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. युवक की हालत काफी दयनीय है. पढ़ें रिपोर्ट..

ा

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक छीन कर युवक को गोली मार दी (Youth Shot At Sitamarhi). घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि इन दिनों गोली मारकर लूटपाट करने की एक परंपरा सी चल गई है. वैसे बाइक चोरी और लूटपाट etv bharatकी घटना तो जिले में आम बात है. परंतु गोली मारकर बाइक छीनने और लूटपाट करने की ज्यादातर घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र में ही घटित हो रही है. बता दें कि बीती रात लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के पथराही गांव निवासी एक युवक को तीन अपराधियों ने संढ़वाड़ा और पथराही गांव के बीच चिमनी के पास गोली मारकर उसकी अपाचे बाइक और मोबाइल लूट लिया.

यह भी पढ़ें- Husband Kill Wife : गहरी नींद में सो रही थी अनीता.. अचनाक ज्ञानी उठा और मार दी गोली

इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीः जख्मी की पहचान पथराही गांव निवासी शम्भू ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. गंभीर स्थिति में जख्मी को इलाज के लिए नंदीपत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक डॉ वरुण ने बताया कि युवक के सीने में बायीं ओर एक गोली मारी गई है, जो आरपार हो गयी है. युवक की स्थिति ज्यादा खून बहने के कारण काफी गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जख्मी से पूछताछ की और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की सुराग ढूंढने में जुट गई.

ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है युवकः जख्मी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह सीतामढ़ी में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है. जहां से रोज वह देर रात अक्सर घर लौटता है. बीती रात जब वह घर लौट रहा था, तो चिमनी के पास तीन अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसमें से एक ने पीछे से गोली चला दी, जो उसके सीने के पास से बाहर निकल गयी. गाड़ी और मोबाइल छीनकर तीनो वहां से भाग निकले. घायल स्थिति में ही वह गांव की ओर भागा. जहां गोली की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग दौड़ कर आ रहे थे. उनलोगों की सूचना पर परिजन भी आ गए और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details