ETV Bharat / state

Husband Kill Wife : गहरी नींद में सो रही थी अनीता.. अचनाक ज्ञानी उठा और मार दी गोली

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:55 PM IST

आपसी विवाद में एक पति ने घर में सोई हुई पत्नी को गोलियों (Crime In Begusarai) का निशाना बना दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खबर में आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

बेगूसराय में पति ने की पत्नी की हत्या
बेगूसराय में पति ने की पत्नी की हत्या

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक पति ने आपसी विवाद में पत्नी की हत्या (Husband killed wife in begusarai) कर दी. घटना उस वक्त हुई जब पत्नी घर में सोई हुई थी. सोए अवस्था में ही पति ने पत्नी पर गोली चला दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र (Bariarpur Police Station) के बसही गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत

बताया जाता है कि बसही गांव निवासी ज्ञानी सहनी ने 3 साल पहले मुंगेर की रहने वाली अनिता कुमारी के साथ कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद से दोनों लड़की के नानी घर बसही में रह रहे थे. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा. उसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद ज्ञानी अक्सर बाहर रहने लगा. बीती रात ज्ञानी सहनी घर पर आया और रात में घर पर ही ठहरा था.

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बताया जाता है कि सुबह 3 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी. जब लोग उसके घर गए तो अनीता का शव बिछावन पर पड़ा था और पास में ही 6 महीने की बेटी सोई हुई थी. जबकि उसका पति वहां से फरार था. पति पत्नी और बच्चे के अलावा घर पर कोई भी नहीं था. इसी बीच पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि ज्ञानी ने पत्नी की हत्या क्यों की. फिलहाल घटना की असल वजह पता नहीं चल सकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.