बिहार

bihar

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, एयरटेल और CA के ऑफिस को बनाया निशाना

By

Published : Mar 12, 2022, 11:45 AM IST

सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच एयरटेल और सीए कार्यालय को निशाना बनाते हुए लूटपाट की (Loot From Airtel And Ca Office In Sitamarhi) है. दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने दोनों ऑफिस से 24 हजार रुपये की लूट की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

loot
loot

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Crime In Sitamarhi)जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले मोहल्ले में लूटपाट की. जय प्रकाश पथ स्थित कांग्रेस पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के सामने एयरटेल ऑफिस और सीए कार्यालय में हथियार के बल पर लूटपाट की (Loot In Sitamarhi) घटना को अंजाम दिया. दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दोनों ऑफिस के संचालक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-कुलसुम मिल में लूटपाट के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और 20 कारतूस बरामद

जयप्रकाश पथ में अपराधियों ने की लूटपाट:बता दें कि जयप्रकाश रोड स्थित वरुण सिंह के मकान में सीए और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है. शुक्रवार के दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दोनों कार्यालय से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर दोनों ऑफिस के संचालक का सिर फोड़ दिया. वहीं एयरटेल ऑफिस से कलेक्शन का 20 हजार रुपये और सीए ऑफिस के कर्मी का पर्स छीनकर अपराधी फरार हो गए, पर्स में 4 हजार रुपये था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े लूटपाट की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की चौकसी पर सवाल खड़े किया जा रहे हैं. फिलहाल मेहसौल पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान करने में जुट गई है. वहीं, घायल दोनों ऑफिस संचालकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों कर्मियों से पूछताछ कर रही है. DSP रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Siwan Crime News: सिवान में बैंक मैनेजर से बोलेरो और 2 लाख कैश की लूट, विरोध करने पर चाकू गोदा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details