कुलसुम मिल में लूटपाट के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और 20 कारतूस बरामद

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:19 PM IST

जमुई में अपराधियों का गिरोह हथियार के साथ पकड़ाया

पुलिस ने चार अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार (criminals arrested by police) किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा थे. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) को रोकने के लिए पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है. इस क्रम में जमुई जिले में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया (criminals arrested with arms) है. चारों पेशेवर अपराधी हैं, जो लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले की वो घटना को अंजाम दे पाते, पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरा लखीसराय के बार्डर स्थित श्रीकृष्ण सिंह कालेज लोहंडा परिसर में कुछ अपराधी किस्म के लोग जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. हालांकि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए.

यह भी पढ़ें: सीमांचल का कुख्यात सुशील मोची समेत 3 गिरफ्तार, लूट के 6 लाख रुपये और जेवरात बरामद

20 जिंदा कारतूस के साथ दो देसी कट्टा बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, बीस गोली और सात मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी बबलू कुमार, नवादा जिला के कौआकोल निवासी चंदन कुमार, सोनो थाना के पेलवाजन निवासी कुलदीप कुमार और लखीसराय जिला के कोरोता निवासी कैलाश कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पहले भी कई अपराधिक घटनाओं में नाम दर्ज है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

बदमाशों ने मिल में लूटपाट की थी: जुमई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने बताया कि पकड़ाए गए अपराधियों ने 6 दिन पूर्व रात के समय चन्द्रदीप थाना अंतर्गत बहछा मोड स्थित कुलसुम मिल में घुसकर लूटपाट की थी. इस घटना में दो दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे. इस दौरान बदमाशों ने गार्ड और मजदूर के पैसे, मोबाइल के साथ अन्य कीमती सामान छीन लिए थे. साथ ही मिल मालिक से रंगदारी की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के चार मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सिकन्दरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. सूचना मिलने के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में थानाध्यक्ष सिकन्दरा, थानाध्यक्ष चन्द्रदीप के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवान और पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार, ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड का मुख्य आरोपी भी हिरासत में

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.