बिहार

bihar

सहारा इंडिया बैंक से पैसा नहीं मिलने पर ग्राहकों का हंगामा, ब्रांच पर जड़ा ताला

By

Published : Mar 21, 2022, 7:02 PM IST

सीतामढ़ी में बैंक में जमा ग्राहकों का पैसा नहीं मिलने से भारी संख्या में सहारा इंडिया (Sahara India Bank in Sitamarhi) के कार्यालय पहुंचे. जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की . इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने बैंक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

Customers Put Lock on Gate of Sahara India Bank in Sitamarhi
सहारा इंडिया बैंक से पैसा नहीं मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मुनाफा कमाने और पैसे की बचत करने के लिए लोगों ने रीगा प्रखंड में सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बैंक शाखा (Sahara India Private Limited Branch in Sitamarhi) में रुपये जमा किया था. जमा किया हुआ पैसा निकालने के लिए लंबे समय से लोग बैंक शाखा का चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनको अपनी जमा-पूंजी नहीं मिली. जिससे आक्रोशित ग्राहकों ने सोमवार को बैंक शाखा पहुंचकरजमकर हंगामा(People created ruckus in Sitamarhi) किया और बैंक के मुख्यद्वार पर ताला (Customers Put Lock on Gate of Sahara India Bank) जड़ दिया. वहीं, लोगों के द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पर भी पुलिस नहीं पहुंची. जिससे कई घंटे तक लोगों ने हंगामा किया.

ये भी पढे़ं- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

ग्राहकों ने मुख्यद्वार पर जड़ा ताला: बता दें कि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सोमवार को सहारा इंडिया बैंक के कार्यालय पहुंचे और पैसे निकासी की मांग करने लगे. इसके बाद बैंककर्मियों ने ग्राहकों से बाद में आने की बात कही. जिससे ग्राहक आक्रोशित होकर बैंक के कार्यालय में हंगामा किये और कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. इसके बाद जमकर नारेबाजी की. ग्राहकों का आरोप है कि करीब 2 साल पूर्व से ही बैंक में जमा पैसे की निकासी का समय था. इसके बावजूद लगातार बैंक कर्मियों के द्वारा समय दिया जा रहा है और अब तक भुगतान नहीं किया गया.

ये भी पढे़ं- बिहार में जहरीली शराब से मौत! कांग्रेस की मांग- सभी पार्टियों से बात कर सरकार लाए शराबबंदी संशोधन कानून

निकासी का समय होने पर नहीं मिला पैसा: वहीं, बैंक पहुंचे ग्राहक संजीत कुमार ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व उनका 8 लाख 35 हजार रुपये बैंक से निकासी का समय था, लेकिन अब तक बैंक से पैसा नहीं मिला. वह वर्षों तक अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा सहारा इंडिया में जमा करता रहे ताकि समय पर उसे वह पैसा मिल सके. जिससे उन पैसों से वह अपनी बहन की शादी कर सकें, लेकिन समय के बाद भी बैंक से पैसा नहीं मिला. जिससे अब तक उसकी बहन की शादी नहीं हुई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details