बिहार

bihar

सीतामढ़ी: डीलर के राशन कम देने पर लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

By

Published : Apr 23, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 12:23 PM IST

उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम
उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के कई ऐसे जन वितरण प्रणाली दुकानदार हैं. जिनके संबंध में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली हुई थी और उनका अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है. जनता की समस्या को देखते हुए सरकार की ओर से उन्हें खाद्यान्न पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से जनता के अनाज में हकमारी की जा रही है. उपभोक्ताओं के लिए जितना राशन निर्धारित किया गया है. उसमे डीलर की ओर से कम अनाज दिया जा रहा है.

आगजनी कर सड़क किया गया जाम
नाराज पताही पंचायत के भोरहा गांव निवासी उपभोक्ताओं ने डीलर सुखनंदन राम के खिलाफ सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. उपभोक्ताओं ने डीलरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने के कारण सीतामढ़ी-बेलसंड मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. उपभोक्ताओं का बताना है कि डीलर की ओर से हर यूनिट 1 किलो से लेकर 500 ग्राम तक कम अनाज दिया जा रहा है. लेकिन इसकी शिकायत करने के बावजूद दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.

उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

साजिश के तहत फंसा रहे ग्रामीण
वार्ड नंबर-7 के डीलर सुखनंदन राम ने बताया कि ग्रामीण साजिश के तहत अनाज कम देने का आरोप लगाया जा रहा है. कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं और उनके परिजन उनके नाम पर राशन की मांग कर रहे हैं. जब मैने देने से इनकार किया तो अनाज कम देने का आरोप लगाकर हंगामा किया जा रहा है. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर उपभोक्ताओं को समझाया. साथ ही अनुमंडल अधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह ने दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम हटाया.

पेश है एक रिपोर्ट

दोषी डीलर के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के कई ऐसे जन वितरण प्रणाली दुकानदार हैं. जिनके संबंध में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली हुई थी और उनका अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है. पताही पंचायत के डीलर सुखनंदन राम के संबंध में शिकायत मिली हुई है. इसकी जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Apr 24, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details