बिहार

bihar

पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान लोक सेवक पर हमला करनेवाले 7 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

By

Published : Nov 16, 2021, 7:52 PM IST

पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान सीतामढ़ी में लोक सेवक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Panchayat Chunav 2021
Bihar Panchayat Chunav 2021

सीतामढ़ी:बिहार पंचयात चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021 ) के दौरान सीतामढ़ी (Sitamarhi) में जमकर हंगामा हुआ था.मतदान के दौरान लोक सेवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इंडो भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया प्रखंड में सोमवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान लोक सेवक पर हमला किया गया था.

यह भी पढ़ें-Bihar Panchayat Result: सीतामढ़ी में सुरक्षाकर्मी और प्रत्याशी समर्थकों के बीच तीखी नोंक झोक

वहीं नौ नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि नामजद आरोपितों में नगर परिषद के डुमरवाना निवासी राजन कुमार, मुनचुन पासवान, चुन्नू कुमार, प्रेम कुमार, रीना देवी, नुनिया टोला के सुनील महतो व सीतामढ़ी नगर थाना के कोर्ट बाजार निवासी शंकर महतो के पुत्र साधु कुमार को गिरफ्तार किया गया. वही नामजद अभियुक्त में से डुमरवाना निवासी विगुन राम व नथुनी राम समेत 12 अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि वे सशस्त्र बलों के साथ पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पचटकीयदु गांव की ओर जा रहे थे. इस दौरान नगर के डुमरवाना में रोड के किनारे लोगो का जमावड़ा लगा था. पुलिस द्वारा जब भीड़ नहीं लगाने के लिये कहा गया तो आक्रोशित आरोपितों ने पुलिस दल पर ईंट-पत्थर से हमला (Stone Pelting In Sitamarhi ) कर दिया.

पुलिस टीम द्वारा माइकिंग करके भीड़ को शांत रहने की अपील की गई थी. उसके बावजूद भी जब लोग ईंट-पत्थर चलाने से बाज नहीं आये. तब पुलिस जवानों ने खदेड़ कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details