ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Result: सीतामढ़ी में सुरक्षाकर्मी और प्रत्याशी समर्थकों के बीच तीखी नोंक झोक

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:13 PM IST

Sixth Phase Counting In Sitamarhi
Sixth Phase Counting In Sitamarhi

सीतामढ़ी में भी पंचायत चुनाव को लेकर छठे चरण का मतगणना (Sixth Phase Counting) चल रही है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तीखी नोंक झोक हुई. समर्थकों का आरोप है कि पास रहने के बावजूद उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर छठे चरण की मतगणना (Bihar Panchayat Result) जारी है. जिले के मीरगंज और बेलसंड (Belsand Block) में हुए मतदान के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय के गोसाईपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में जहां मतगणना (Sixth Phase Counting In Sitamarhi) शुरू है, वहीं मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर कई प्रत्याशियों के समर्थक ने हंगामा (Clashes in Sitamarhi) किया. हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है.

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

मतदान के बाद बेलसंड और मेजरगंज की मतगणना जारी है. इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर में मतगणना की जा रही है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के फरमान के बाद सुबह 8:00 बजे से ही मतगणना शुरू है. इस दौरान प्रत्याशियों ने सुरक्षाकर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- रोहतासः मुखिया प्रत्याशी पति को सरेआम आम गोलियों से किया छलनी, घर के पास ही हुई मौत

प्रत्याशियों का आरोप है कि जिला प्रशासन के द्वारा पास जारी होने के बावजूद सुरक्षाकर्मी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षाकर्मियों, प्रत्याशी और प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी भी हुई. एक प्रत्याशी के पति अमित सिंह ने कहा कि पास होने के बावजूद उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. उनका कहना है कि जब सुरक्षाकर्मियों से पूछा गया कि अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है तो उन्हें गाली देते हुए सुरक्षाकर्मियों के द्वारा भगा दिया गया और कहा गया कि जहां शिकायत करना है करो.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: चुनावी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया प्रत्याशी के देवर समेत दो जख्मी

इस मामले पर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. अगर मामला सही है, तो इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीपीआरओ ने कहा कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जिला प्रशासन ने जिन्हें पास जारी किया है, उन्हें सुरक्षाकर्मियों के द्वारा नहीं रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का छठा चरण, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.