बिहार

bihar

ट्रक में लदी सब्जी के नीचे छिपा रखी थी दारू, डिलीवरी से पहले छपरा में पकड़ी गई 45 लाख की खेप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 10:19 PM IST

Liquor Recovered In Chapra: बिहार के छपरा में सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई में 45 लाख रुपए की शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में शराब बरामद
छपरा में शराब बरामद

सारण:बिहार में शराबबंदी के बावजूद की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आज रविवार को सारण जिले के डोरीगंज थानांतर्गत छपरा-आरा पुल से दो ट्रक अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है. पकड़े गए तीनों व्यक्ति जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और बिहार में शराब लाकर उसे खपाने के चक्कर में थे. जब्त शराब की कीमत 45 लाख बताई गई है. गिरफ्तार तीनों तस्करों से पुलिस पूछताछ की जा रही है.

सारण में 45 लाख की शराब जब्त: बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पर थानाक्षेत्र के आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर डोरीगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार एवं पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.उसी क्रम मे बबुरा की ओर से आ रही दो मिनी ट्रकों की जांच की गयी तो दोनों ट्रकों बंधा गोभी से भरा हुआ था. पकड़े गए लोगों की पहचान मनमोहन पिता बनवारी निवासी जयपुर राजस्थान,मुकेश जाट जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान ,किशन मीणा किशनगढ़ जिला जयपुर राजस्थान के रूप में की गई.

3000 लीटर शराब बरामद:डोरीगंज थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि गोभी से भरे वाहन की जब जांच की गयी तो दोनों मिनी ट्रक में लदी गोभी के अंदर छुपाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी थी. जिसमें से 350 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसका कुल मात्रा लगभग 3000 लीटर है. बाजार में जब्त शराब की कीमत 45 लाख बताई जा रही है.

"दो मिनी ट्रक से गोभी में अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाये जा रहे थे. जिसे जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ जारी है.जब्त शराब की कीमत 45 लाख आंकी जा रही है."- सूरज कुमार, डोरीगंज थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Saran News: सब्जी और दूध की आड़ में बेची जा रही दारू, छपरा में तीन तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

Saran News: ऑटो में बने तहखाने से 3 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details