ETV Bharat / state

Saran News: सब्जी और दूध की आड़ में बेची जा रही दारू, छपरा में तीन तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:12 PM IST

बिहार के छपरा में सब्जी और दूध की आड़ में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में लाखों रुपए की शराब जब्त कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सारणः बिहार में शराब की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. छपरा में सब्जी की बोरी से शराब बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सारण उत्पाद विभाग ने पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग जगह से सब्जी और दूध की आड़ में विदेशी शराब को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime : शराब माफिया को पकड़कर ले जा रहे आरपीएफ की टीम पर हमला, छुड़ाकर ले जाना चाहते थे तस्कर

सारण में शराब जब्तः सारण उत्पाद विभाग की अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में बाइकों को जब्त कर लिया गया है. दो बाइक माझी चेक पोस्ट पर और एक बाइक मसरख से जब्त की गई है. इन सभी पर शराब लाद कर ले जायी जा रही थी.

यूपी से लाई जा रही थी शराबः मांझी चेक पोस्ट से दो बाइक पर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान गुड्डू कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है जो मानपुर दिघवारा का रहने वाला है. यह सभी सब्जी की आड़ में बलिया यूपी से दिघवारा शराब की खेप लेकर जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

दूध के केन में शराब की तस्करीः दूसरी ओर मसरख में दूध के केन में शराब लेकर जा रहे बाइक सवार को पकड़ा गया है. दोनों कार्रवाई में 144 पीस बियर और 26 शराब की बोतल बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए है. तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.

"यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर अलग-अलग इलाके में कार्रवाई की गई है. सब्जी और दूध के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है." -रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.