बिहार

bihar

आठ लाख से अधिक लाभुकों का राशन कार्ड से हटाया जा सकता है नाम, जानें वजह

By

Published : Sep 5, 2021, 9:10 PM IST

समस्तीपुर जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार आठ लाख से अधिक वैसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है. ऐसे लोगों का राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जिले के आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) का नाम हटाया जा सकता है. नए नियम के तहत लाभार्थियों को राशन कार्ड आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. वहीं वैसे धारक जिन्होंने तीन महीने से अधिक समय से राशन नहीं लिया है, वैसे लोगों के भी नाम कटने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली तक फ्री में मिलेगा राशन, नहीं है Ration Card तो घर बैठे ऐसे बनवाएं

देश में प्रभावी वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था से जिले के करीब आठ लाख राशन कार्ड धारक प्रभावित हो सकते हैं. दरअसल, नए नियम के तहत इन्हें अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाना होगा.

जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार, जिले में 8.37 लाख कार्डधारी परिवार हैं. जिनके 40 लाख से अधिक सदस्य को राशन मिल रहा है. वहीं इसमें करीब आठ लाख वैसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने अपने राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है.

विभागीय आंकड़ों पर गौर करें, तो नए नियम के तहत करीब 25 हजार वैसे कार्ड धारकों का नाम काटा भी जा चुका है, जिन्होंने तीन महीने से अधिक समय से राशन नहीं लिया है. इसमें वैसे भी हजारों लाभार्थी शामिल हैं, जो दो जगहों से अलग-अलग राशन कार्ड से योजना का लाभ ले रहे थे.

बहरहाल वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था का मकसद जहां गलत तरीके से राशन लेने वालों पर लगाम लगाना है, वहीं इसका फायदा वैसे लाभार्थियों को होगा, जिनका राशन कार्ड उनके जिले में बना है, लेकिन वे दूसरे राज्यों में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राशन कार्ड बनवाने के लिए खिड़की पर लदे लोग, न मुंह पर मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details