राशन कार्ड बनवाने के लिए खिड़की पर लदे लोग, न मुंह पर मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:21 PM IST

भीड़

पटना के धनरूआ में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें भारी संख्या में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं. आरटीपीएस काउंटर पर आये लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासनिक अमला सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर नहीं आ रहा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरूआ में राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया (Process of Making Ration Card) जारी है. राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर (rtps counter) पर लोगों की भारी भीड़ (huge crowd) उमड़ रही है. जिसमें भारी संख्या में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं. भीड़ के हुजूम को देखकर लगता है कि लोगों के मन में कोरोना का तनिक भी खतरा नहीं हैं. सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. वहीं, प्रशासनिक अमला मौके पर नजर नहीं आ रहा. प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें - CM के सामने बाढ़ पीड़ितों को स्टील के चमचमाते बर्तनों में दिया गया खाना, लेकिन जाते ही आ गए औकात पर

बता दें कि धनरूआ में इन दिनों नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है. रोजाना आरटीपीएस काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. भीड़ इतना ज्यादा होने से लग रहा है कि मानों खिड़कियां उखड़ जाएंगी. लोग एक दूसरे के ऊपर नजर आ रहे हैं. राशन कार्ड बनवाने के लिए आ रहे लोगों के मन में कोरोना का जरा भी खौफ नहीं है. जबकि हाल ही में खत्म हुई कोविड-19 की दूसरी लहर में भारी संख्या में लोग काल के गाल में समा गये और अभी तीसरी लहर आने की आशंका जतायी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी और यहां पर सोशल डिस्टेंसिग की बात बेमानी साबित हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का ज्ञान- 'अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति भारत आए हैं, वहां रहते तो खून-खराबा होता'

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि आरटीपीएस के डाटा ऑपरेटर वैक्सीनेशन में लगे हुए हैं. स्टॉफ की कमी होने के कारण भीड़ ज्यादा हो रही है. जल्द ही अधिक कर्मियों की तैनाती कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.