बिहार

bihar

The Kashmir Files: बिहार की लेडी सिंघम IPS लिपि सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट, जानें मामला

By

Published : Mar 21, 2022, 2:33 PM IST

सहरसा पुलिस ने एसपी लिपि सिंह के नाम से ट्विटर (SP Lipi Singh On Twitter) पर एक फर्जी अकाउंट चलाने के नाम पर मामला दर्ज किया है. एसपी के नाम से ट्विटर पर फिल्म द कश्मीर फाइल से जुड़े पोस्ट किए जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

fake account in name of sp lipi singh on twitter
fake account in name of sp lipi singh on twitter

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले की एसपी और महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट (Fake twitter ID Of Lady Singham) बनाकर भ्रामक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. हालांकि, जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में फर्जी ADM गिरफ्तार, अधिकारी लिखा बोर्ड लगाकर करता था ठगी

लिपि सिंह के नाम पर फर्जी टि्वटर अकाउंट: दरअसल, सोशल मीडिया पर सहरसा की एसपी लिपि सिंह के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट सक्रिय है. इतना ही नहीं इस फर्जी अकाउंट के जरिए 'द कश्मीर फाइल' (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर ट्वीट किया जा रहा है. इसकी जानकारी जब खुद एसपी लिपि सिंह को हुई, तो उनके निर्देश पर सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 220/2022 दर्ज की गई है, जिसके बाद सहरसा पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

द कश्मीर फाइल पर कोई पोस्ट नहीं किया:सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फिल्म द कश्मीर फाइल पर की गई पोस्ट से एसपी लिपि सिंह चिंतित हैं. लिपि सिंह के मुताबिक, उन्होंने कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में सोशल मीडिया में कोई भ्रामक पोस्ट नहीं किया है, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े. बता दें कि एसपी लिपि सिंह के फर्जी ट्विटर अकाउंट पर ढाई हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. यह अकाउंट साल 2022 जनवरी में बनाया गया है. सहरसा पुलिस अब इस अकाउंट का आईपी एड्रेस पता करने में जुटी है.

जानिए कौन हैं IPS लिपि सिंह: 2016 बैच की आईपीएस लिपि सिंह बिहार की ही रहने वाली है. वो अपनी ट्रेनिंग से लेकर अब तक कई मामलों से चर्चा में आ चुकी हैं. वो अपने पुलिस अभियानों से भी सुर्ख‍ियों में रही हैं. उनके पिता आरसीसी सिंह भी एक आईएएस अफसर रह चुके हैं. उनके पिता को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी कहा जाता है.

बता दें कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. लोग फिल्म की अपने-अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे हैं, वहीं फिल्म के निर्माता को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

यह भी पढ़ें -The Kashmir Files: मांझी ने कहा- 'कश्मीर फाइल्स' आतंकियों की साजिश, फिल्म के निर्माताओं की जांच हो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details