बिहार

bihar

सहरसा में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Nov 2, 2022, 8:11 AM IST

सहरसा में सड़क दुर्घटना

सहरसा में सड़क दुर्घटना (Road accident in Saharsa) का शिकार हुए एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोली गांव वार्ड नंबर 5 की बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा:बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग (Elderly injured in road accident in Saharsa) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घायल का इलाज पिछले कुछ दिनों से निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. 26 तारीख को ढोली नहर के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी थी. जिसके बाद उसे पहले सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-सहरसा : भैया दूज पर बहन से मिलकर घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

बाइक सवार ने मारी थी टक्कर: बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोली गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी 55 वर्षीय भागवत साह का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. बीते 26 तारीख को ढोली नहर के पास अज्ञात बाइक सवार ने बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी थी. जिसके बाद से पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं हालत गंभीर होने की वजह से गंगजला चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को मारी टक्कर: मृतक के परिजन ने बताया कि 26 तारीख को उनके पिता सड़क किनारे बैठे हुए थे. अचानक तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई है. बनगांव थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की जांच की जा रही है, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

"बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद निजी नर्सिंग होम में इलाज किया जा रहा रहा था. जिस दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."-विनोद कुमार, थाना अध्यक्ष, बनगांव

पढ़ें-सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details