सड़क हादसा में महिला की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 1:04 PM IST

सड़क हादसा

सहरसा में महिला का शव बरामद किया गया. सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे के बाद रातभर सड़क किनारे ही महिला का शव पड़ा रहा. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसा (Road Accident In Saharsa) हुआ है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास देर रात एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्ट, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

घटना के कई घंटे बाद तक मृत महिला का शव सड़क किनारे पड़ा रहा. ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई करने के मामले में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी किया. हालांकि, बाद में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सहरसा में सड़क हादसे में महिला की मौत

मृत महिला की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खमहौती गांव निवासी 40 वर्षीय ललिता देवी के रूप में की गई है. मामले में ASI वीरेन्द्र शाह ने बताया कि कहरकुटी के पास बुधवार शाम को यह हादसा हुआ है. वहीं, शव को हटाने और अग्रेतर कार्रवाई करने में लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने कहा कि थाने को सुबह में इसकी सूचना मिली. जिसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम पर परिजनों को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रोहतास में NH 2 पर अनियंत्रित होकर पलटा धान लदा ट्रक, दबकर नगरपरिषद कर्मी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.