बिहार

bihar

Saharsa Loot: सहरसा में फाइनेंस कर्मी को गोली मार लूटे 80 हजार रुपए

By

Published : Apr 24, 2023, 10:35 PM IST

सहरसा में कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से लूटपाट हुई है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने 80 हजार रुपया छिनकर भाग गये. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उसके हाथ में गोली मार दी. घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना के भटोनी पुल के पास की है. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में फाइनेंस कर्मी से 80 हजार की लूट
सहरसा में फाइनेंस कर्मी से 80 हजार की लूट

सहरसा:बिहार के सहरसासे बड़ी खबर आ रही है. जहां कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से 80 हजार रुपया लूट (80 thousand looted in saharsa) लिये. तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान कर्मी के हाथ में गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को सोनवर्षा राज प्राथमिक अस्पताल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर थान के भटोनी पुल के पास की है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Saharsa: दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत

फाइनेंस कर्मी के हाथ में लगी गोली:फाइनेंस कर्मी की पहचान सौरव कुमार के रूप में की गई है. वह मधेपुरा जिले के आलम नगर वार्ड नं 4 का रहने वाला है. सोमवार को मीटिंग के लिए सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर आया हुआ था. मीटिंग समाप्त होने के बाद कर्मी अपने बाइक से सोनवर्षा राज लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने भटोनी पुल के पास ओवर टेक कर गाड़ी रुकवाया और दो गोली चला दी. गोली हाथ को भेदत हुए बाहर निकल गई. बदमाशों ने कर्मी के पास तकरीबन 85 हजार रुपया लेकर कर फरार हो गया.

तीन बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट: फाइनेंस कर्मी को तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोकवाया. बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली चला दी. गोली सीधे कर्मी के हाथ में लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


"एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के हाथ में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी गयी है. पैसे की भी छिनतई की बात सामने आई है. जांच की जा रही है. अभी पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी."-कृष्ण कुमार, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्य्क्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details