बिहार

bihar

Mukesh Sahni ने नहीं खोला पत्ता, बोले- 'नवंबर में बताएंगे किसके साथ लोकसभा चुनाव में करेंगे गठबंधन'

By

Published : Apr 14, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 6:31 PM IST

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही पार्टियां तैयार हो रही है. कौन किसके साथ गठबंधन करेगा इसपर भी सबकी निगाह टिकी हुई है. इस बीच मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

mukesh Etv Bharat
mukesh Etv Bharat

मुकेश सहनी का बयान.

रोहतास :बिहार के रोहतास में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब देश में गठबंधन की राजनीति हो रही है. ऐसे में वह गठबंधन तो करेंगे जरूर, लेकिन किसके साथ गठबंधन करेंगे, इस मामले में वह नवंबर में अपने पत्ते खोलेंगे. दरसल वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी आज एक दिवसीय दौरे पर सासाराम पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. सासाराम के परिसदन में उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

ये भी पढ़ें - Mukesh Sahni : 'हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है, चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल करेंगे'

''2024 के लोकसभा चुनाव के लिए फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है. नवंबर तक बिहार, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भ्रमण पर रहेंगे. संगठन को मजबूत कर रहे हैं. नवंबर तक स्पष्ट कर दूंगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन के साथ रहेंगे?''- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी

दोनों ऑप्शन खुले हुए हैं : मुकेश सहनी ने कहा कि देश में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उसकी समीक्षा की जाएगी. अगर कार्यकर्ता को लगेगा कि भाजपा की सरकार बेहतर कार्य कर रही है, तो उसके साथ जाएंगे. अगर कार्यकर्ताओं की समीक्षा में ऐसा अनुभव होगा कि विपक्ष के साथ रहना उचित होगा, तो वह फैसला नवंबर में देंगे.

विपक्ष को मजबूत कर रहे हैं नीतीश कुमार : सीएम नीतीश कुमार के द्वारा देशभर के विपक्ष के गोलबंदी के सवाल पर 'सन ऑफ मल्लाह'ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई कहा करते थे कि देश में एक मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है. अगर नीतीश कुमार जी विपक्ष को मजबूत कर रहे हैं, तो इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.

Last Updated :Apr 14, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details