Mukesh Sahni : 'हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है, चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल करेंगे'

By

Published : Mar 16, 2023, 8:32 PM IST

thumbnail

पटना: सरकार और सिस्टम में रहकर ही अपने समाज का कल्याण और गरीबों का हक दिलवाया जा सकता है. इसलिए जरूरत है कि समाज के लोग एकजुट हों. गुरुवार को भोजपुर के कोईलवर प्रखंड स्थित कायमनगर बिन्द टोली में वीआईपी कार्यकर्ता मिलन समारोह में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कही. उन्होंने कहा कि वीआईपी नौ साल के संघर्षों के बाद सरकार में शामिल हुई. लेकिन किसी के इशारे में नहीं चलने के कारण हमारे विधायक तोड़ लिए गए. हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिलता है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी में निषाद को आरक्षण नहीं मिल रहा. जिनकी नियत और नीति सही नहीं होगी. उसकी पार्टी कमजोर होगी, लेकिन वीआईपी तेजी से मजबूत हुई है. राज्य में निषादों का 15 प्रतिशत वोट है. 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव में हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.