बिहार

bihar

रोहतास: बिजली की चिंगारी से प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

By

Published : Dec 18, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 7:24 PM IST

रोहतास में बिजली की चिंगारी से प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग (Fire in plastic factory) लग गई. इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
fire in plastic factory

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में प्लास्टिक के फैक्ट्री में शनिवार को अचानक आग (Fire in plastic factory in Rohtas) लग गयी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फैक्ट्री में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं इस घटना के काफी देर के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. घटना जिले के डालमियानगर इलाके के न्यू सिधौली की है.

यह भी पढ़ें -खगड़िया: अचानक आग के गोले में तब्दील हुई बस, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डालमियानगर इलाके के न्यू सिधौली में 11 हजार वोल्ट की तार से निकली चंगारी से कारण प्लास्टिक के कारखाने में भीषण आग गई. आग की लपट देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग (Fire Department Rohtas) को सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्नि विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में तकरीबन 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया.

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

कारखाने के मालिक मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि इस आगजनी में करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दो दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारखाने के मालिक के द्वारा लिखित शिकायत पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 18, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details