ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 1:10 PM IST

जहानाबाद के पुरानी बिजली कॉलोनी के पास शॉर्ट सर्किट (Fire In House Due to Short Circuit) से एक घर में आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़िए पूरी खबर..

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

जहानाबाद: जिले के पुरानी बिजली कॉलोनी में मंगलवार रात अचानक (Fire In House Due to Short Circuit) शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, आग लगने की वजह से लाखों की (Property Of Lakhs Damaged) संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग लगने से एक मवेशी की मौत हो गई है और 2 बाइक भी पूरी तरह जल गई है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के ठिकानों पर ईओयू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

घटना में पीड़ित गृह स्वामी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि, मैं कुछ काम से घर से बाहर गया हुआ था तभी मेरे घर में अचानक आग लग गई. जिसमें एक मवेशी दो मोटरसाइकिल समेत घर में रखे हुए नकद और कई सामान जलकर राख हो गए. लगभग ₹5 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि जब आग की लपटें काफी तेज हो गई तो मुझे आसपास के लोगों ने सूचना दी कि आपके घर में आग लगी हुई है. तब मैं जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

वहीं, आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगर आसपास के लोगों ने सही समय पर आग की लपटों को नहीं देखा होता, तो मोहल्ले में आग फैलने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन लोगों की सूझबूझ की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO : आगे बाराती, पीछे बैंड बाजा... दूल्हे राजा को लाने घोड़ी से ससुराल पहुंची एयर होस्टेस दुल्हनिया

वहीं पीड़ित व्यक्ति ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे घर में आग लग गई है और मेरी सारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. इससे मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, इसलिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करता हूं. जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण हो सके.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.