बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में निर्माण कंपनी के कैंप में अपराधियों का तांडव, स्टाफ को बंधक बनाकर मटेरियल्स लूट कर हुए फरार

रोहतास में अपराधियों ने निर्माण कंपनी के कैंप में लूटपाट (Robbery in construction company camp) की. बदमाशों ने करीब पांच घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने कैंप में मौजूद मजदूरों की पिटाई भी कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

निर्माण कंपनी के बेसकैंप में लूट
निर्माण कंपनी के बेसकैंप में लूट

By

Published : Oct 20, 2022, 11:01 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में हाथियार से लैस करीब पन्द्रह से बीस कि संख्या में अज्ञात अपराधियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप को घेर लिया और उसके मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए सभी को बंधक बना लिया, उसके बाद लूट की वारदात (Criminals Robbed Construction Company) को अंजाम दिया. ये वारदात महुवरी बुधुआ काऊ नदी पर पुल निर्माण के बने कैम्प का है. पूरा मामला जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा: एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 किलो चांदी बरामद

निर्माण कंपनी के कैंप में अपराधियों का तांडव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रात अज्ञात अपराधियों ने वहां पर मौजूद तीन ट्रैक्टर टाली पर पुल में उपयोग होनेवाली लगभग दो सौ लोहे कि प्लेट, वेलडिग मशीन, कटर मशीन, चार सलेन्डर को कैम्प में मौजूद मजदूर से ही लोड करवाना शुरू किया. उस दौरान मजदूर के पास मौजूद राशि और मोबाईल फोन को भी जब्त कर लिया. बदमाशों ने बड़े ही आराम से सभी समाग्री को ट्रैक्टर पर लोड कराया उसके बाद सभी का फोन वापस करते हुए मजदूरों के रुपए और एक बाइक लेकर फरार हो गया.

बेस कैंप से बदमाशों ने लूटे मटेरियल: बताया जाता है कि एन के कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने पुल निर्माण कार्य के लिए बुधुआ महुवरी भडकुल स्थान काऊ नदी के समीप कैम्प का निर्माण कर रखा था. उस कैम्प में दूसरे प्रदेशों से आए हुए 22 मजदूर प्रतिदिन मौजूद रहते थे. तभी बुधवार की रात हथियार से लैश बदमाश पुल निर्माण कम्पनी के मजदुरों को चारों तरफ से घेर लिया और दो राउंड गोली दागी. जिससे सभी मजदूर दहशत में हो गए. बताया जाता है कि अपराधियों ने कैम्प में घुसकर मजदूरों के साथ मारपीट भी की.

बदमाशों ने पांच घंटे तक की लूटपाट: स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने कैम्प पर करीब पांच घंटे तक अपना कब्जा जमाऐ रखा. वहीं अपराधियों के घटना को अंजाम देकर निकलने के बाद कम्पनी के मुंशी मधुबनी जिला के बेनीपट्टी निवासी संतोष साहनी ने कम्पनी संचालक शनी कुमार को सुचना दिया. सुचना मिलते संचालक ने पुलिस को सुचना देते हुए घटना स्थल के लिए निकल पड़े. जब संचालक बीच रास्ते मे पहुंचे तो देखा कि कम्पनी कि बाईक मडनपुर काऊ नदी कि पुल पर पड़ी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: कम्पनी के संचालक ने उस बाईक को अपने साथ लेकर कैम्प पहुंचे. उसी दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना कि छानबीन शुरू की. कम्पनी के संचालक शनी कुमार ने बताया कि पुल निर्माण कम्पनी ने मार्च 2021 में कार्य शुरू किया था. मजदूर और समाग्री रखरखाव के लिए कैम्प को स्थापित किया गया था. इधर पूरे घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि पुल निर्माण कम्पनी संचालक ने आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन पर करवाई करते हुए घटना कि छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर से सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक, बिहार में पलटा तो लोगों ने लूट लिया, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details