ETV Bharat / state

छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा: एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 किलो चांदी बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:09 PM IST

छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले का खुलासा (Disclosure of robbery case from gold trader) हो गया है. पुलिस ने लूट के करीब 38 किलो चांदी बरामद करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

चांदी लूटकांड का खुलासा
चांदी लूटकांड का खुलासा

सारण: बिहार के छपरा में बुधवार को बदमाशों ने महाराष्ट्र से लौटे स्वर्ण कारोबारी से 16 लाख रुपये के जेवरात (16 lakh jewelery Looted in Chhapra) लूट लिए और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. चांदी लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूट के 38 किलो जेवरात भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से लौटे स्वर्ण कारोबारी से छपरा में लूटपाट, बदमाशों ने लूटा 16 लाख के जेवरात

पिस्टल दिखाकर लूट लिए जेवरात: जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ऑटो से दरियापुर थाना के माटीहान इलाके से जा रहा था. जैसे ही वह ऑटो सुनसान इलाके में पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद पिस्टल दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी के बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में करीब 16 लाख रुपये के जेवरात भरे थे. लूट की यह घटना सुनियोजित लग रही है. बदमाशों को पहले से बैग में जेवरात होने की सूचना थी. बैग में करीब 45 किलो चांधी थी. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने दरियापुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की.

"कल शाम के समय जब यह लोग पटना से ऑटो से आ रहे थे, उसी समय दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान में एक सुनसान जगह पर अपराधियों ने ऑटो को रुकवा कर और लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन कर छापेमारी का काम शुरू किया गया. इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सभी जेवरात को और सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 12 घंटे के अंदर इस घटना का उद्भेदन कर इस लूट कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लुटे हुए सभी चांदी के आभूषण की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है, जिसका कुल वजन 37 किलोग्राम है."- संतोष कुमार, एसपी, सारण

अपराधियों के पास से बरामद हुई अवैध हथियार: पुलिस ने अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, एक कट्टा, दो कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है. इस प्रकार सारण जिला पुलिस टीम द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु पुलिस मुख्यालय बिहार पटना को भेजी जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त में अजीत कुमार, पीयूष कुमार ,अंशु कुमार, उज्जवल कुमार, नारायण कुमार ,अभय कुमार एक महिला इंदु देवी निवासी दहियावां थाना नगर जिला सारण के हैं और एक अभियुक्त अमर नाथ महतो रतनपुरा थाना भगवान मिला जिला सारण का रहने वाला है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद लूटकांड: दिनदहाड़े 7 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.