बिहार

bihar

इधर ठेले पर 'चाट' खा रहे थे पति-पत्नी, उधर बाइक की डिक्की से गायब हो गई सोने की चेन

By

Published : Aug 6, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 1:16 PM IST

पूर्णिया में चाट खा रहे दंपती की सोने की चेन की चोरी (Loot In Purnea) हो गई. बताया जाता है कि जब दोनों पति-पत्नी साथ में चाट खा रहे थे, तभी चोरी हुई लेकिन उन्हें तभी पता भी नहीं चला.

चाट खा रहे दंपत्ति को चोरों ने लगाई 40 हजार की चंपत  चाट खा रहे दंपत्ति को चोरों ने लगाई 40 हजार की चंपत
चाट खा रहे दंपत्ति को चोरों ने लगाई 40 हजार की चंपत

पूर्णिया: बिहार में अपराधियों (Crime in Bihar) का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि पूर्णियामें एक दंपती को चाट खाना महंगा पड़ गया. 40 रुपए के चाट के चक्कर में भारी भरकम नुकसान चुकाना पड़ा. दरअसल चाट चखने में दोनों पति-पत्नी इतने मशगूल हो गए कि 56 हजार के सोने की चेन पर किसी ने हाथ साफ कर लिया, उन्हें भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:-पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर, 2 की मौत और पांच लोग घायल


जानें पूरा मामला:घटना पूर्णिया के सहायक खजांची हाट थाना ( Police Station Khazanchi Hatt) क्षेत्र की है, जहां चाट खाने के चक्कर में एक दंपती को 56 हजार का चूना लग गया. चोरी का घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश चौधरी ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ लखन चौक स्थित कालीपथ ज्वेलर्स दुकान आया था. ज्वेलर्स दुकान में 56 हजार रुपये के करीब 10 ग्राम सोने की चेन खरीदी. खरीदारी के बाद दोनों पति-पत्नी लखन चौक स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में चाट खाने गये. चाट खाने के बाद जब बाइक के पास पहुंचा तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. सोने की चैन गायब थी.



पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन:पीड़ित राजेश चौधरी (Rajesh Choudhary Purnea) ने चोरी को लेकर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सहायक खजांची हाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की है.

ये भी पढ़ें:-पूर्णिया: महिला का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका

Last Updated :Aug 6, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details