बिहार

bihar

UP Assembly Election 2022: उपेंद्र कुशवाहा को BJP से गठबंधन होने की उम्मीद, कहा- बातचीत जारी

By

Published : Jan 16, 2022, 4:55 PM IST

यूपी में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन (JDU and BJP Alliance in UP) फंसता दिख रहा है. एक तरफ केसी त्यागी ने साफ किया कि हमलोग अकेले चुनाव लड़ेंगे, वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बारे में आरसीपी सिंह बातचीत कर रहे हैं, अबतक बीजेपी की ओर से ना नहीं किया गया है.

यूपी में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन
यूपी में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन

पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर बिहार में भी सियासत गरमायी हुई है. अबतक जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं होगा. हालांकि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) को अभी भी उम्मीद है कि सम्मानजनक समझौता हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:BJP ने JDU को दिया झटका तो बोले केसी त्यागी- UP में अकेले लड़ेंगे चुनाव

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग पुराने स्टैंड पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से तालमेल हुआ तो ठीक, नहीं तो हम लोग अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी से बातचीत कर रहे हैं. जब बीजेपी की तरफ से ना कह दिया जाएगा, तब हम लोग अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे लेकिन अभी आरसीपी सिंह बातचीत कर रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

"हम लोग पुराने स्टैंड पर अभी भी कायम हैं. जब बीजेपी की तरफ से ना कह दिया जाएगा, तब हम लोग अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे लेकिन अभी आरसीपी सिंह बातचीत कर रहे हैं"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

ये भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

उधर, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि यूपी में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन (JDU and BJP Alliance in UP) नहीं हो पाया है. बीजेपी ने जेडीयू से सीटों की सूची मांगी थी. जेडीयू की तरफ से सूची दी भी गयी लेकिन बात नहीं बन पाई. अब यूपी में जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगा. 18 जनवरी को लखनऊ में जेडीयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details