बिहार

bihar

पटना के मसौढ़ी में कई घरों में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

By

Published : Dec 11, 2022, 12:25 PM IST

पटना के मसौढ़ी थाना अंतर्गत मलहचक गांव में अगलगी (Fire In Patna) लगी है. चपौर पंचायत में रात के समय में सो रहे थे. तभी आगलगी की घटना हुई. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में अगलगी
पटना में अगलगी

पटना:राजधानीपटना में दो झोपड़ियों में आग (Two Houses Burnt In Patna) लग गई. मसौढ़ी थाना क्षेत्र में चपौर पंचायत में बीती देर रात दो घरों में अगलगी की घटना हुई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद नजदीकी थाने की पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया और आग पर काबू पाया. इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप में झुलस गए. इस हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.



इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी में 5 तो पुनपुन में 6 पुराने चेहरे काबिज, बाकी जगहों पर नए लोगों को मिला मौका


पटना में दो घरों में आग:यह मामला मलहचक गांव का है. जहां बीते देर रात घर के सभी लोग रात में खाना खाकर सोने गये. अचानक घर में आग लगने के बाद घर के बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप में झुलस गए. इस अगलगी में दो बकरी, घर का सारा सामान, अनाज, पैसे यहां तक की खेत के कागजात आदि जल गए.

पीड़ित व्यक्ति लल्लू राय ने बताया कि 'हमारे घर के सभी कागजात, नगद पैसे, कपड़े, सहित अनाज जल गए हैं. वहीं फुफुस केवट ने बताया कि हमारे घर में सिर्फ अनाज, कपड़े और पैसे जल गए हैं. हालांकि कुछ जरुरी कागजात बच गए हैं. चपौर पंचायत के सरपंच योगेंद्र प्रसाद, उपमुखिया अरुण कुमार समेत कई लोगों ने सरकार से गुजारिश की है कि इस घटना के बाद दोनों परिवारों का जीवन बस गुजर-बसर गंभीर हो गया है. इसे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

"हमारे घर में सिर्फ अनाज, कपड़े और पैसे जल गए हैं. हालांकि कुछ जरुरी कागजात बच गए हैं'- फुफुस केवट, पीड़ित

इसे भी पढ़ें : पुनपुन में दिये की लौ से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details