ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 5 तो पुनपुन में 6 पुराने चेहरे काबिज, बाकी जगहों पर नए लोगों को मिला मौका

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:30 PM IST

पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना (Sixth Phase of Votes Counting) लगभग हो चुकी है. इस बार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में जनता ने नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी है.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

पटनाः छठे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर मतगणना संपन्न हो चुकी है. ऐसे में जनता का जनादेश आ चुका है. मसौढ़ी के 17 पंचायतों में महज पांच मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं. वहीं पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों में छह पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए हैं. बाकी सभी जगह पर नए चेहरे को जनादेश मिला है. सबसे बड़ी बात है कि इन सभी पंचायतों में महिलाओं की जनसंख्या ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?

पटना जिले के छठे चरण में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड में हुई मतगणना में मसौढ़ी के 17 पंचायत एवं पुनपुन के 13 पंचायतों के लिए मतगणना हुए थे. जिसमें मसौढ़ी के 17 पंचायतों में 5 पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो चुके हैं. वहीं पुनपुन के 13 पंचायतों में छह पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो चुके हैं.

देखें वीडियो

यूं कहें कि कई दिग्गज खिलाड़ी चुनावी मैदान में हार चुके हैं. सभी बाकी नए चेहरे सभी महिला प्रत्याशियों की भागीदारी काफी संख्या में देखी गई हैं. मसौढ़ी के 17 पंचायतों में 9 पंचायतों में सिर्फ महिला मुखिया प्रत्याशी नए चेहरे बने हैं. पुनपुन प्रखंड में सभी चेहरे महिला प्रत्याशियों के ही हैं.

मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान की गिरिजा कुमार हाई स्कूल में बने मतगणना स्थल में हजारों की संख्या में पूरे गांधी मैदान खचाखच भरी पड़ी रही. वहीं तकरीबन शाम 8 बजे तक मतगणना मुखिया एवं जिला परिषद का संपन्न हो गया. पंच-सरपंच पद के लिए मतगणना देर रात तक चलेगी. जिला पार्षद में भी सभी नए चेहरे अपने सत्ता पर काबिज हो चुके हैं. मसौढ़ी में तीन जिला परिषद, पुनपुन में जो दो जिला परिषद सभी जगह पर नए चेहरे ही आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया हत्याकांड: आरोपों के घेरे में मंत्री लेसी सिंह के परिजन, RJD ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.