बिहार

bihar

पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम में बदलाव, निजी ऑटो के प्रवेश पर रोक..जानिए कैसे पहुंचेंगे टर्मिनल बिल्डिंग

By

Published : Jan 7, 2022, 2:27 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नए ट्रैफिक रूल (New Traffic Rules At Patna Airport) बनाए गए हैं. जिसके तहत अब कोई भी निजी ऑटो पटना एयरपोर्ट के परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. जानिए पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी (Patna Airport Authority) ने टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए क्या इंतजाम किए हैं..

Traffic Rule Change at Patna Airport
Traffic Rule Change at Patna Airport

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव (Passenger Corona Positive At Airport) पाये जा रहे हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम में बदलाव (Traffic Rule Change at Patna Airport) किए गए हैं. जिसके तहत अब कोई भी निजी ऑटो पटना एयरपोर्ट के परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें -पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, जागरुकता का अभाव

यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इलेक्ट्रिक ऑटो की व्यवस्था की है. निजी ऑटो से आने वाले यात्रियों को पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रिक ऑटो से टर्मिनल बिल्डिंग तक जाएंगे. वैसे यह व्यवस्था पहले भी लागू थी लेकिन अब इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है. वहीं निजी वाहन को भी निश्चित समय तक ही एयरपोर्ट पर रहना है. ऐसी व्यवस्था की गई है.

देखें वीडियो

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भीड़-भाड़ नहीं हो इसको लेकर नया ट्रैफिक की भी व्यवस्था की है. तीन मिनट से ज्यादा कोई भी निजी वाहन एयरपोर्ट परिसर में नहीं रहेंगे. पार्किंग स्थल में भी बदलाव किया गया है. पार्किंग स्थल पर भी ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हो, इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कई नए नियम बनाए हैं.

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नए ट्रैफिक रूल बनाए गए हैं और एयरपोर्ट अथॉरिटी कर्मचारियों को इस रूल को लागू करने के लिए उस पर तैनात कर रखा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पटना एयरपोर्ट पर जो स्थिति पहले बनी रहती थी. उसको देखते हुए ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने यह निर्णय लिया है और ट्राफिक रूल लागू किए हैं. यह रूल कोरोना संक्रमण काल में चलता रहेगा. जिससे कि एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ की स्थिति नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें -बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्ती, महाराष्ट्र-बंगाल से आ रहे यात्रियों का पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details