ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, देर से पहुंच रहे विमान

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:33 PM IST

बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Cold In Patna) और कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन में देरी हो रही है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है.

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर
पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर

पटनाः बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका असर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना (Patna International Airport) में विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को सुबह 11 बजे तक एक भी विमान पटना एयरपोर्ट (Flights Delay At Patna Airport) पर नहीं उतर पाया. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़

पटना एयरपोर्ट पहला विमान सुबह 9 बजे दिल्ली से पटना आता है. स्पाइस जेट का यह विमान अभी तक पटना नही पहुंचा है. रनवे पर विजिबलिटी कम होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. कल देर शाम भी दो विमानों को रद्द करना पड़ा था और दिल्ली से दरभंगा जानेवाली विमान को भी डाइवर्ट कर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था. आज पटना एयरपोर्ट पर भी वही स्थिति बनी हुई है अभी तक रनवे पर विजिबलिटी 500 मीटर से भी कम है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि आज भी विमानों का परिचालन दिन में 12:00 बजे के बाद ही हो पाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम है और यही कारण है कि विमान के परिचालन में देर हो रही है. आज मुंबई कोलकाता और दिल्ली जाने वाले तीन विमानों को रद्द किया गया है. साथ ही दर्जनों विमान जो पटना एयरपोर्ट से दूसरे शहर जा रहे हैं, उसे भी विलंब से परिचालित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

फिलहाल खबर लिखे जाने तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान किसी भी शहर से नहीं पहुंच पाया, जिस तरह के हालात पटना एयरपोर्ट पर बने हुए हैं, उससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ती दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि इस वक्त पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन अन्य शहरों के लिए किया जा रहा है. लेकिन कोहरे कारण सभी विमानों का परिचालन देर से हो रहा है.

नोट- पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की वास्तविक स्थिति के जानकारी के लिए https://www.aai.aero/en/airports/patna पर लॉग इन करें.


नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.