बिहार

bihar

TOP 10 NEWS @7PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jul 20, 2022, 7:06 PM IST

बिहार के सहरसा में एक शिक्षक का ट्रांसफर होने पर स्टूडेंट्स भावुक हो गए. उनके विदाई समारोह में छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं और उनके गले लग गईं. सभी टीचर को स्कूल छोड़कर ना जाने की विनती करने लगीं. सहरसा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Saharsa Viral Video) हो रहा है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

1. सिवान में फिर गरजी बंदूक, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
सिवान में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Property Dealer Shot Dead In Siwan) के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बाइक सवार अपराधियों ने रुइया बंगरा स्कूल से सीवान आ रहे प्रोपर्टी डीलर की हत्या गोली मार कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

2. बोले JDU कोटे के मंत्री- 'यहां नहीं है कोई खतरा, हमलोगों को तो नहीं आया कोई कॉल'
बिहार में IB का अलर्ट (IB Alert For Bihar) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूचना के मुताबिक बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों (Islamic State Terrorists) के निशाने पर हैं. लेकिन बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री जयंत राज और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का साफ कहना है कि सूबे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां कानून का राज है. पढ़ें पूरी खबर...


3. VIDEO : सहरसा में हेडमास्टर का हुआ तबादला तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे
सहरसा: शिक्षक और छात्र के बीच का रिश्ता काफी अनमोल होता है. गुरु का स्थान किसी के भी जीवन में काफी खास होता है. यही कारण है कि छात्र और शिक्षक के बीच एक अजीब सा लगाव देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला सहरसा में देखने को मिला है. सहरसा का एक वीडियो (Emotional Farewell In Saharsa ) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है जिसमें शिक्षक के विदाई समारोह में स्टूडेंट्स फूट-फूटकर ( Students Started Crying In Saharsa) रो रहे हैं.

4. दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन शुरू, 8 साल इंतजार के बाद मिथिलांचल के लोगों का सपना हुआ पूरा
दरभंगा-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Darbhanga Ajmer Express Train) दरभंगा स्टेशन से रवाना होते ही मिथलांचल के लोगों की बड़ी मांग 8 साल बाद पूरा हो गयी. इस ट्रेन की शुरुआत होने साथ ही आगरा, मथुरा, जयपुर, कोटा, अजमेर शरीफ सहित कई जगह जाने वालों का सफर अब आसान हो गया. वहीं स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग भी इस मौके पर उठी. पढ़ें पूरी खबर..

5. 'गाड़ी की टंकी फुल कर दो' कहता था शातिर.. फिर हो जाता था फरार.. पकड़े जाने पर हुए चौंकाने वाले खुलासे
पेट्रोल पंप पर रोज रात को एक लग्जरी गाड़ी आकर खड़ी होती थी. टंकी फुल कराते ही शातिर तेजी से गाड़ी भगाते हुए बिना पैसे दिए ही निकल जाता था. वैशाली (Crime In Vaishali) के एनएच 22 पर भगवानपुर से लेकर सराय तक के सभी पेट्रोल पंप मालिक परेशान थे. इस शातिर को पकड़ने के बाद जो खुलासे हुए हैं उससे सभी दंग है.

6. VIDEO: 3 बच्चों की विधवा मां को 4 बच्चों के बाप से हुआ प्यार, पंचायत ने भरवा दी मांग
तीन बच्चों की मां ने पंचायत में प्रेमी से शादी (Unique Marriage in Muzaffarpur) कराने का आवेदन दिया था. जिसके बाद चार बच्चों के बाप से उसकी शादी करा दी गई. प्रेमी की पहली पत्नी को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं है. यह लव स्टोरी बिहार के मुजफ्फरपुर की है.

7. आतंकियों की हिट लिस्ट में बिहार BJP के कई नेता, 'वॉयस ऑफ खुरासान' पर IB का बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के साथ ही बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के कई नेता भी 'मिशन इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसका खुलासा IB ने किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.


8. बोले नीरज कुमार बबलू- बिहार के मदरसों की हो जांच, निगरानी रखने की जरूरत
मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने एक बार फिर से मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ मदरसे ऐसे हैं जहां निगरानी रखने की जरूरत है. ऐसे मदरसों की जांच की आवश्यकता है और अगर जांच में गड़बड़ी पायी जाती है तो कार्रवाई भी करने की जरूरत है.

9. दिल्ली से 26 लाख की चोरी कर भागा नाबालिग, गया में हुआ गिरफ्तार
दिल्ली का नाबालिग चोर गया से गिरफ्तार हुआ है. आरपीएफ टीम ने उसे पकड़ा है. आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी है. जिस फैक्ट्री में किशोर काम करता था, वहीं से 26 लाख की चोरी कर वह भाग निकला था. आगे पढ़ें पूरी खबर..
10. पटना में मौसेरे भाई को गाली मारने का आरोपी गिरफ्तार, कारतूस के साथ पिस्टल बरामद


पटना में पैसे के लेनदेन में विवाद (Money Transaction Dispute) के दौरान एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई को गोलीमार घायल कर दिया था. पुलिस ने 3 दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details