'गाड़ी की टंकी फुल कर दो' कहता था शातिर.. फिर हो जाता था फरार.. पकड़े जाने पर हुए चौंकाने वाले खुलासे

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:06 PM IST

Crime In Vaishali

पेट्रोल पंप पर रोज रात को एक लग्जरी गाड़ी आकर खड़ी होती थी. टंकी फुल कराते ही शातिर तेजी से गाड़ी भगाते हुए बिना पैसे दिए ही निकल जाता था. वैशाली (Crime In Vaishali) के एनएच 22 पर भगवानपुर से लेकर सराय तक के सभी पेट्रोल पंप मालिक परेशान थे. इस शातिर को पकड़ने के बाद जो खुलासे हुए हैं उससे सभी दंग है.

वैशाली: अच्छे खासे खाते खाते पीते परिवार के एक युवक की काली करतूत ने सबको चौंका कर रख दिया है. महंगी लग्जरी गाड़ी से पेट्रोल पंप जाना और फिर गाड़ी की टंकी फुल करवा कर बगैर पैसा दिए गाड़ी लेकर फरार हो जाने का अजब गजब मामला सामने आया है. एक या दो नहीं बल्कि कई पेट्रोल पंप पर इस तरह की हरकत इस शातिर रहीसजादे ने की थी. मामला वैशाली के भगवानपुर (Bhagwanpur Police Station) और सराय थाना (Sarai Police Station) क्षेत्र का है.

पढ़ें- 6 महीने पहले चोरी हुई बाइक पर पड़ी मालिक की नजर, पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा था चोर..

गाड़ी की टंकी फुल होते ही शातिर हो जाता था फरार: हालांकि की पेट्रोल पंप मालिकों के के द्वारा ही युवक (Arrest From Vaishali) को गाड़ी सहित पकड़ा गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इतना ही नहीं कई पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो पुलिस को सुपुर्द किए गए हैं जिसमें साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से गाड़ी में तेल लेने के बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो जा रहा है. से है.

पेट्रोल पंप मालिक थे परेशान: एनएच 22 पर स्थित दर्जनों पेट्रोल पंप को चुना लगाने वाले एक डीजल चोर को गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया है. पेट्रोल पंप मालिक ने इस शातिर को गाड़ी के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे पेट्रोल पंप मालिको ने राहत की सांस ली है. दरअसल एक युवक पिछले एक माह से देर रात को एनएच 22 पर भगवानपुर से लेकर सराय तक के कई पेट्रोल पंप पर आता था. गाड़ी की टंकी फुल करवाने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो जाता था.

शातिर चोर को पकड़ा: इसी बीच सराय पेट्रोल पंप के संचालक राजन कुंद्रा की नजर हाजीपुर में युवक की गाड़ी पर पड़ी, जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने अन्य पेट्रोल पंप संचालकों को दी. जिसके बाद गाड़ी सहित आरोपी युवक को पकड़ कर सराय थाना के हवाले कर दिया गया. सबसे हैरत की बात तो यह है कि पकड़ा गया युवक हाजीपुर के एक संपन्न परिवार से आता है. युवक का नाम ऋषभ उर्फ शिवम है जो हाजीपुर के दिग्घी लालपोखर निवासी है. जिसके परिवार की गिनती संपन्न लोगों में होती है.

संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है युवक: हाजीपुर में इसके कई प्रतिष्ठान है जिससे लाखो रुपये प्रतिमाह परिवार को मिलता है. बावजूद इसके युवक क्यों इस तरह की हरकत करता था यह समझ से परे है. युवक ने अपनी गाड़ी पर मानवाधिकार का स्टीकर लगा रखा था. जिसके सहारे ही वह लोगों को चुना लगाने का काम करता था. बता दें कि सराय के अलावा भगवानपुर थाना में भी डीजल चोरी करने का केस दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और किस किस पेट्रोल पंप से युवक ने तेल भराया है उसकी भी जांच की जा रही है.

इस तरह लगाता था पेट्रोल पंप मालिकों को चुना: हाजीपुर मुजफ्फरपुर स्थित मुख्य सड़क पर सराय और भगवानपुर थाना क्षेत्र के विशाल पेट्रोल पंप, वैशाली सर्विस सेंटर, सत्यम पेट्रोल पंप और भगत पेट्रोल पंप आदि पेट्रोल पम्पों पर रात के 12:00 बजे से लेकर सुबह के 4:00 बजे तक अपनी गाड़ी लेकर आता था. पंप पर कार्यरत नोजल मैन को कहता था कि गाड़ी में टंकी फुल कर दो. शातिर गाड़ी में ही बैठा रहता था और नोजल मैन टंकी फुल कर देता था. टंकी फुल होते ही गाड़ी लेकर शिवम फरार हो जाता था.


"तमाम पेट्रोल पंप के मालिक परेशान थे. यह एक ऐसा लड़का था जो प्रत्येक दिन पेट्रोल पंप पर जाता था और टंकी फुल करवाता था और भाग जाता था. लगभग लगभग मुजफ्फरपुर रोड के सभी पेट्रोल पंप मालिक इससे काफी परेशान थे. उसको सराय थाना के सहयोग से हाजीपुर के अंजानपीर चौक से पकड़ा गया है. गाड़ी के साथ इसको पकड़ा गया है"- राजन कुंद्रा, पेट्रोल पंप मालिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.