ETV Bharat / state

6 महीने पहले चोरी हुई बाइक पर पड़ी मालिक की नजर, पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा था चोर..

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:30 PM IST

bike thief arrested IN Purnea
bike thief arrested IN Purnea

दिसंबर 2021 को एक घर में चोरी ( Theft In Purnia) की घटना को अंजाम दिया गया था और बाइक की चोरी की गई थी. 6 महीने बाद अचानक बाइक मालिक की नजर अपनी बाइक पर पड़ी. चोर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आया था. मामला पूर्णिया के के.हाट का है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया: शहर (Crime In Purnea) के के.हाट थाना (K Hat Police Station) क्षेत्र के गिरजा चौक स्थित पेट्रोल पंप परिसर में लूटपाट की बाइक के साथ एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. अपराधी की गिरफ्तारी (Bike Thief Arrested In Purnea) पीड़ित की निशानदेही पर हुई है. क्राइम कंट्रोल के लिए डायल 112 की व्यवस्था भी इसमें सहायक रही. 112 पर डायल करते ही पुलिस बिना विलंब किए पहुंच गई और अपराधी को भागने का मौका नहीं मिला.

पढ़ें- VIDEO : चोरी की बाइक के साथ 2 चोरों को लोगों ने दमभर पीटा

बाइक के साथ चोर गिरफ्तार: दरअसल गाड़ी मालिक चिमनी बाजार निवासी खुर्शीद आलम और उनकी पत्नी को जमीन विवाद में सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था. जेल में बंद होने के कारण खुर्शीद के विरोधियों ने इसका फायदा उठाते हुए 18 दिसंबर 2021 की रात को घर में लूटपाट की और कई सामानों के साथ ही खुर्शीद की बाइक भी चोरी कर ली थी.

पेट्रोल पंप पर भरवा रहा था तेल: लूटपाट के दौरान चोरों ने घर में तोड़फोड़ की. इस दौरान बकरी, खस्सी और एक बजाज पल्सर बाइक बीआर 39 एल 4879 को लूटकर अपने साथ ले गए. लूटपाट को लेकर सदर थाना में आवेदन भी दिया गया था. आवेदन के बाद पुलिस अपने स्तर से काफी खोजबीन भी कर रही थी लेकिन बाइक नहीं मिली. इसी बीच रविवार रात को गिरजा चौक स्थित पेट्रोल पंप में खुर्शीद ने अपनी गाड़ी देखते ही पहचान ली.

डायल 112 से मिली मदद: पीड़ित ने तुरंत इमरजेंसी कॉल 112 पर कॉल किया. कॉल करने के 20 मिनट के अंदर पुलिस पहुंचकर आरोपी सहित गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर के हाट थाना लेकर चली गई. गिरफ्तार अपराधी बसंत कुमार सिंह बीकोठी के भटोत्तर का रहने वाला बताया जाता है जो बसंत मधुबनी हीरो शो रूम के आगे ट्रैक्टर गैरेज में काम करता है.

पुलिस कर रही पड़ताल: केहाट थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस केहाट थाना पहुंचकर आरोपी सहित बाइक को कब्जे में लेकर थाना लेकर चली गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

"मेरे घर में कोई नहीं था. दिसंबर में घर में डकैती हुई थी. बाइक की चोरी भी हुई थी. पुलिस से इसकी शिकायत की थी. कल बाइक चोर हमें पेट्रोल पंप पर दिखा. हमने तुरंत उसे पकड़ा और 112 पर डायल किया. पुलिस ने चोर को कस्टडी में ले लिया है. आरोपी और बाइक को सदर थाना पुलिस अपने साथ ले गई है."- खुर्शीद आलम, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.