बिहार

bihar

धनरुआ में बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट, बदमाशों ने आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर उड़ाए रुपये

By

Published : Apr 19, 2022, 10:38 AM IST

मसौढ़ी (Robbery In Masaurhi) के धनरुआ में निजी बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट हुई है. बदमाशों ने डाटा ऑपरेटर के आंख में मिर्ची का पाउडर झोंकर 27 हजार रुपय लूट लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

धनरुआ में बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट
धनरुआ में बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट

पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना (Crime In Patna) से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में धनरूआ बाजार में एक बैंक में डाटा ऑपरेटर का काम करने वाले युवक के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर लूटपाट की घटना (Robbery From Private Bank Data Operator) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ब्लेड मारकर युवक के जेब से 27 हजार रूपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट

बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट: पूरा मामला कादिरगंज थाना के हरला मनकीपर पथ पर सोमवार की देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के टरवां गांव निवासी लक्षमण कुमार धनरुआ बाजार स्थित एक निजी बैंक में डाटा ऑपरेटर है. वह रोज अपने घर से बाइक से बैंक जाता है और शाम को उसी रास्ता लौटता भी था. मगर कल उसे लौटने में थोड़ी देर हो गई. बताया जाता है कि उक्त बैंक की शाखा में ही उसके भाई का भी खाता है. सोमवार को उसके भाई ने मकान में काम लगाए जाने के लिए बैंक से 27 हजार रूपए निकाल कर लाने को कहा था.

बदमाशों ने आंखों में झोंका मिर्ची पाउडर: इधर लक्ष्मन रुपए की निकासी कर बाइक से राढ़ा मोड़ के रास्ते अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दूर आगे जाने के बाद हरला–मनकी पथ पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और इशारा कर उसकी बाइक जबरन रुकवाई. बाइक रुकते ही बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर जेब में ब्लेड मारकर पूरी रकम निकाल ली और फरार हो गये.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:इस घटना में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके आंख में जलन हो रही थी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज और धनरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में धनरुआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. बाबजूद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details