बिहार

bihar

21-22 सितंबर को लगेगी RJD की पाठशाला, कार्यकर्ताओं को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच

By

Published : Sep 17, 2021, 7:02 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत और अनुशासित बनाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में सबसे निचले स्तर की इकाई को राजनीति के गुर सिखाए जाएंगे. इसका मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी को खड़ा करना है. पढ़ें पूरी खबर..

training camp of rjd
training camp of rjd

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) 21 और 22 सितंबर को पटना में आयोजित किया जाएगा. पिछले साल यह राजगीर में प्रस्तावित था लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था. इस प्रशिक्षण शिविर से पहले लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने की सूचना थी, लेकिन डॉक्टरों की इजाजत नहीं मिलने की वजह से वह फिलहाल पटना नहीं आएंगे. हालांकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत तमाम वरिष्ठ नेता अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों का पाठ पढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें-बोले अशोक चौधरी- विशेष टीकाकरण अभियान से तेजस्वी क्यों हैं परेशान?

21 और 22 सितंबर को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. करीब डेढ़ साल से किसी ना किसी वजह से टल रहा यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजद की नीतियों और सिद्धांतों से रूबरू कराएगा. प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक करीब 300 की संख्या में दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और महासचिव इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर प्रशिक्षण शिविर में तमाम लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ऐसी खबर थी कि लालू यादव भी इस प्रशिक्षण शिविर में अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल डॉक्टरों ने लालू यादव को पटना आने की इजाजत नहीं दी है. लेकिन खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राजद के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और महासचिवों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे.

पार्टी की नजर बिहार में पंचायत चुनाव और अगले कुछ दिनों में होने वाले 2 सीटों के उपचुनाव पर भी है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में अगले कुछ महीनों में उपचुनाव होगा. यह दोनों सीटें जदयू के विधायकों के निधन के बाद से खाली हैं.

बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण शिविर के जरिए प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को पार्टी की रणनीतियों से अवगत कराया जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन तमाम विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया जहां बूथ लेवल तक कमेटी बनी हुई थी. लेकिन जहां बूथ कमेटी नहीं थी वहां वोटरों की संख्या अधिक होने के बावजूद पार्टी को वोट नहीं मिले.

"पार्टी में बूथ लेवल तक बेहतर कार्यकर्ता को रखना और एक्टिव लोगों को जोड़ना प्राथमिकता है. इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए पार्टी की आइडियोलॉजी को लोगों तक पहुंचाना और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस बात की भी संभावना है कि प्रशिक्षण शिविर में वर्चुअल मोड में लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे."- चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें-तेज प्रताप के साथ राजद का नया 'खेल', अब सद्भावना मैच के पोस्टर से किया आउट

यह भी पढ़ें-तेजस्वी के रुपये बांटने पर बोली RJD- 'गरीबों की मदद करते हैं हमारे नेता, इससे NDA को क्यों है परेशानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details