बिहार

bihar

NH-83 पर चढ़ा पुनपुन नदी का पानी, पटना-गया मुख्य मार्ग ठप

By

Published : Oct 5, 2019, 5:52 PM IST

पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से बाढ़ का पानी आसपास के दर्जनों गांवों में घुस चुका है. हालांकि, शुक्रवार को जलस्तर में कमी आने की सूचना मिली है.

यातायात बाधित

पटना:राजधानी का हाल-बेहाल है. एक ओर जहां जलजमाव से जीना मुहाल है. वहीं, नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से समस्या दोगुनी होती जा रही है. बाढ़ का पानी सड़कों पर आ गया है. जिस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित है.

पुनपुन नदी का पानी पटना गया एनएच-83 पर आ गया है. जिस वजह से अकौना पुल पर तकरीबन डेढ़ फीट तक पानी आ गया है. इससे यातायात में काफी परेशानी हो रही है. लोगों की गाड़ियां पुल पर ही फंस जा रही हैं, जनजीवन बाधित है.

लोगों के घरों में घुसा पानी

दर्जनों गांव प्रभावित
बता दें कि पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से बाढ़ का पानी आसपास के दर्जनों गांवों में घुस चुका है. हालांकि, शुक्रवार को जलस्तर में कमी आने की सूचना मिली है. बावजूद इसके बीते दिनों हुई बारिश के कारण तटबंध कई जगहों से टूट गए हैं. जिस कारण पानी एनएच-83 पर जमा हो गया है.

यातायात बाधित

पुल पर फंस जा रही गाड़ियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुनपुन के अलावलपुर का तटबंध टूट जाने के कारण दक्षिणी इलाकों से पानी का प्रेशर बढ़ गया और पानी एनएच पर आ गया. जिस कारण परिचालन प्रभावित है. पुल क्रॉस करने के दौरान दर्जनों गाड़ियां फंस जा रही हैं.

मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

हजारों एकड़ की फसल बर्बाद
गौरतलब है कि पुनपुन में बाढ़ से तकरीबन हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो चुकी हैं. किसानों में चीख-पुकार मची हुई है. हजारों लोगों के आशियाने डूब चुके हैं. लोग किसी तरह गुजर बसर करने को मजबूर हैं. पटना गया मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है.

Intro:पटना-गया राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चढा बाढ का पानी,यातायात हो रही प्रभावित


Body: बाढ़ का पानी अब सड़कों पर आ गया है, पटना गया एनएच- 83 पर पुनपुन के अकौना पुल पर बाढ़ का डेढ़ फीट पानी आ गया है, जिससे अब यातायात प्रभावित होने लगा है, आपको बता दें कि लगातार बाढ़ का पानी पुनपुन के कई गांव को प्रभावित कर रहा है, हालांकि कल से धीरे-धीरे पानी कम होने की सूचना मिल रही है, बावजूद अभी भी कई जगह पर तटबंध टूट जाने के कारण बाढ़ का पानी एनएच- 83 पर आ गया है
बताया जाता है कि कल देर रात पुनपुन के अलावलपुर का तटबंध टूट जाने के कारण दक्षिणी इलाकों से पानी का प्रेशर बढ़ गया है और वह nh83 पर आ गया है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है, वहीं वाहन परिचालन भी प्रभावित हो रहा है


Conclusion:पुनपुन में बाढ़ से तकरीबन हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी हैं, वहीं हजारों लोग इस बाढ के पानी से प्रभावित हो रहे हैं, वहीं अब यातायात भी प्रभावित होने लगी है, पटना गया मुख्य मार्ग पर पानी आ जाने से आवागमन करने में कई तरह की परेशानियों का सामना हो रहा है


पी टू सी
शशि तुलस्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details