बिहार

bihar

100 के करीब पहुंची Petrol की कीमत, जनता कर रही बाइक छोड़ साइकिल चलाने की बात

By

Published : Jun 13, 2021, 11:04 PM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोगों की हालत महंगाई ने और खराब कर दी है. अब तो लोग बाइक छोड़ साइकिल चलाने की बात करने लगे हैं.

petrol pump
पेट्रोल पंप

पटना:पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज इजाफा हो रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत (Petrol Prices) 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल (extra premium petrol) की कीमत 101.47 रु प्रति लीटर हो गई है. वहीं, साधारण पेट्रोल की कीमत 98.27 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें-आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम: बोली पटना की जनता- 'उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही सरकार'

पटना के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने पहुंचने लोगों ने कहा कि अब तो लगता है बाइक छोड़कर साइकिल चलाना पड़ेगा. अमित कुमार ने कहा, "पेट्रोल का दाम इतना अधिक बढ़ गया है कि कुछ समझ नहीं आ रहा. बहुत दिक्कत हो रही है. अब बाइक से कहीं जाने पर पहले पेट्रोल के बारे में सोचना पड़ता है. पहले समय मिलने पर दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी चला जाता था अब जाने का मन नहीं कर रहा. घर से थोड़ी दूर जाना होता है तो पैदल ही चला जाता हूं."

देखें रिपोर्ट

सरकार दे ध्यान
"सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ रहा है. मजबूरी है इसलिए हमलोग अधिक कीमत पर भी पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं. पहले 100 रुपये का पेट्रोल लेता था अब तो 50 का ही लेता हूं."- राज कुमार, किसान

पटना: पेट्रोल के दाम में वृद्धि

डेट रेट वृद्धि
13 जून 98.27 00.00
12 जून 98.27 +00.26
11 जून 98.01 +00.28
10 जून 97.73 00.00
9 जून 97.73 +00.24
8 जून 97.49 00.00
7 जून 97.49 +00.27
6 जून 97.22 +00.27
5 जून 96.95 00.00
4 जून 96.95 +00.26
3 जून 96.69 00.00
2 जून 96.69 00.00
1 जून 96.69 +00.25

पटना: डीजल के दाम में वृद्धि

डेट रेट वृद्धि
13 जून 92.34 00.00
12 जून 92.34 +00.23
11 जून 92.11 +00.29
10 जून 91.82 00.00
9 जून 91.82 +00.25
8 जून 91.57 00.00
7 जून 91.57 +00.28
6 जून 91.29 +00.29
5 जून 91 00.00
4 जून 91 +00.29
3 जून 90.71 00.00
2 जून 90.71 00.00
1 जून 90.71 +00.23

यह भी पढ़ें-आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में पेट्रोल का शतक, डीजल भी आसपास

ABOUT THE AUTHOR

...view details